सुधांशु शेखर/ फलका, कटिहार।
फलका थाना के एक बर्तन व्यवसाय के घर में मंगलवार की रात अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आग की लपट ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। आसपास के लोगों ने अपने घर के छतों से पानी फेककर आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू पाया नहीं जा सका।
इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना फलका थाना को दी । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने करी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। इस बीच घर में रखे गए लाखों रुपए के बर्तन, कपड़े,साइकिल,अनाज और सामान जलकर नष्ट हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात के बर्तन व्यवसाय के घर में अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण अभी तक नहीं पता चल पाया है। आसपास के लोगों ने बताया कि देखते ही देखते आग की लपट अचानक तेज हो गई और पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। आसपास के लोगों ने किसी तरह पानी फेंककर आग को बुझाया सूचना पाकर वार्ड सदस्य अंकित कुमार आकर पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है वही गिरीश स्वामी चंदन गुप्ता का कहना है कि घर में रखें साइकिल बेचने के लिए बर्तन खाने के के लिए गेहूं, चावल, कपड़े सहित जमीनी कागजात जलकर राख हो गई है लगभग दो लाख की संपत्ति जलकर राख हो चुकी है।