बर्थडे पार्टी में बार बालाओं के ठुमके पर शराबी युवकों के फायरिंग में बच्ची की मौत – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

नालंदा दर्पण डेस्क। दीपनगर थाना इलाके के गंजपर गांव में शनिवार की रात बर्थडे पार्टी में बार बालाओं के ठुमके लगे। इस दौरान हर्ष फायरिंग हुई जिसमें नाच देख रही एक बारह साल की बच्ची को गोली लगने से मौत हो गई।

मृतका गंजपर गांव निवासी बालो यादव की 12 वर्षीया पुत्री टुसी कुमारी है। बताया गया कि पांच राउंड फायरिंग हुई जिसमें एक गोली किशोरी के सिर में लग गई।

Drunken youths fired at the dance of the bar girls of the birthday party the girl died 2इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। किशोरी को आनन फानन में अस्पताल लाया गया। वहां से पटना रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही बच्ची ने दम तोड़ दिया।

मृतका के पिता के मुताबिक गांव के ही मुन्ना यादव की बेटी का बर्थडे था। इस दौरान गांव में ही बार बालाओं के डांस का इंतजाम किया गया था। बार बालाओं के ठुमके के बीच शराब का भी इंतजाम किया गया था।

इसी बीच कुछ युवक मस्ती में कट्टा से फायरिंग करने लगे। जिससे अपने घर के छत से कार्यक्रम देख रही बच्ची के सिर में गोली लग गयी।

गोली लगते ही आनन-फानन में बच्ची को ईलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

घटना को छिपाने के लिए आरोपी पक्ष के लोग काफी देर तक मृतका के पिता से मान मनोबल करते देखे गए। पिता पर जबरन छत से गिरने से मौत बताने के दबाव बना रहे थे।

घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल पहुंचे दीपनगर थानाध्यक्ष एसके जायसवाल ने बताया कि जिस जगह कार्यक्रम चल रहा था वहां जगह कम था। इसी दौरान किसी ने फायरिंग कर दिया, जो बच्ची के सिर में लग गई। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। जिसके यहां बर्थडे पार्टी था, वह सपरिवार फरार हो गए हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *