बसंत विहार में डेढ़ किलोमीटर तक युवाओं ने लगाया तिरंगा पताका

 

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

 आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर लालगंज पंचायत के बसंत बिहार निवासी समाजसेवी आकाश आनंद उर्फ छोटू सिंह एवं अंकुश सिंह तथा मोहल्ले के युवाओं के द्वारा बसंत बिहार से नेवालाल चौक को हर घर तिरंगा अभियान के तहत पूर्ण रूप से सुसज्जित किया गया है।

सभी युवाओं के द्वारा लगभग डेढ़ किलोमीटर तक सड़क के ऊपर तिरंगा लगाकर आजादी के अमृत महोत्सव को और भी यादगार बना दिया। मोहल्लेवासियों से पूछने पर बताया कि आजतक कभी भी मोहल्ले में इतने भव्य स्तर पर स्वतंत्रता दिवस नहीं मनाया गया था, आजादी के 75वें अमृत महोत्सव को लेकर सभी हर्षोल्लास से भरे हुए हैं एवं भाइचारे के साथ स्वतंत्रता दिवस म

नाने का संदेश दे रहे हैं। वही इस संबंध में समाजसेवी आकाश आनंद उर्फ छोटू सिंह ने बताया कि इस बार बसंत बिहार के दर्जनों युवा आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर काफी उत्साहित हैं और सब एकजुट होकर बसंत विहार से नेवालाल चौक तक तिरंगामय कर दिया गया है। जिससे लोगों में राष्ट्रभक्ति का संदेश जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस काम को करने के लिए यहां के युवा तथा बच्चे भी इस काम को करने में काफी उत्साह के साथ लगे हुए है। इस मौके पर बसंत बिहार के युवा अंकुश सिंह, अमन कुमार, राजीव कुमार, बंटी सिंह, रोशन सिंह, निशांत कुमार, सोनू सिंह, रोहित सिंह इत्यादि लगे हुए थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *