बस और बाइक की टक्कर में 3 गंभीर रूप से घायल

 

IMG 20221104 WA0143  

पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

अमौर थाना क्षेत्र के फ्यूल  किरासन तेल डीपू के पास 99 स्टेट हाईवे मे बस एवं मोटरसाइकिल आमने सामने टक्कर में मोटरसाइकिल सवार तीनो लोग बूरी तरह जख्मी हो गए। दूर्घटना इतना जोड़दार होने के कारण आमने सामने टक्कर मोटर साइकिल के परखच्चे उड़ गया है। जिससे फ्यूल डीपू के पास सड़क मे अफरातफरी का माहौल बना हुआ था। ग्रामीणों के सहयोग से तीनों जख्मी कि हालत चिंता जनक होने के अमौर रेफरल अस्पताल लाया गया

IMG 20220927 WA0128  

डाक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद तीनों कि  हालत चिंता जनक स्थिति होने के कारण सदर अस्पताल पूर्णियाँ भेजा गया। थाना को सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए स्वेताम्बरा बस बीआर 33 टी 0421 एवं स्पेलडर प्लस हीरो मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में लेकर थाना लाया गया। और सड़क लगे भीड़ को हटाया गया

IMG 20220402 WA0072  

बस कि चालक भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि तीनों कि पहचान कर लिया गया है। जिसमें एक कि पहचान रौटा थाना के अब्दुल हफिज के पुत्र बाबूल के रूप में दूसरे एवं तीसरे की पहचान पूर्णियाँ के अहमद नगर हारून रसीद एवं कालू के रुप में किया गया।

See also  जहानाबाद में कृषि सिंचाई योजना जल छाजन विकास 2.0 के अंतर्गत रबी फसलों में बीज उत्पादन पर दिया गया प्रशिक्षण

Leave a Comment