बहनो ने भाई के हांथ में राखी बांध कर मनाया रक्षाबंधन का पर्व

मनिहारी/ मो॰ जैद 

रक्षा बंधन का त्योहार हर भाई-बहन के लिए खास होता है। रक्षाबंधन आने वाला है. ये सुनकर ही बहुत सी बहनों के चेहरों में खुशी झलक जाती है।और हो भी क्यूँ  ना ये भाई बहन का रिश्ता ही कुछ ऐसा होता है किसे भी शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है। ये रिश्ता इतना ज्यादा पवित्र होता है की इसका सम्मान पूरी दुनिभर में किया जाता है।

इस दिन बहनें भाई को तिलक करती हैं, आरती उतारती हैं और राखी बांधती हैं।और उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं। वहीं,भाई बहन को रक्षा का वचन देता है।भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है रक्षाबंधन का त्योहार। इस रिश्ते में थोड़ा प्यार, थोड़ी तकरार होती है, लेकिन एक भाई-बहन एक दूसरे के सबसे अच्छे दोस्त होते हैं।इस साल पूर्णिमा तिथि व भद्रा के कारण रक्षाबंधन 11 व 12 अगस्त दो दिन मनाया गया। यह पर्व सभी धर्मों के लोग बारे मोहब्बत के साथ मनाते है

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *