बहू का झगड़ा पहुंचा चौक तक, घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा।

मो० मुस्तकीम /  कदवा।

कदवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत परभेली में सास – बहू का झगड़ा चौक तक पहुंच गया और घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और किसी तरह मामले को शांत करवाया। वहीं मामले के बारे में बताया जा रहा है कि कदवा की झंकिया देवी और उसकी बहू रोनी देवी के बीच पारिवारिक झगड़ा होते – होते सड़क तक पहुंच गया। लोगों ने बताया कि बहु रोनी देवी किसी और के साथ कहीं चली गई थीं

। जिसके बाद उसके पति संजय ने जब पत्नी रोनी देवी से पूछताछ के क्रम में मारपीट किया तो रोनी देवी के माता – पिता और भाई ने संजय और उसके माता – पिता पर हमला बोल दिया। जिसके बाद घंटों सड़क पर ही या विवाद चलता रहा। जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया।

Leave a Comment