बांग्लादेश से सोना की तस्करी 1.632 किलो सोना जब्त 1 तस्कर गिरफ्तार

 

IMG 20221102 WA0011  

किशनगंज /सिटिहलचल न्यूज़

भारत बंग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवान सीमा की सुरक्षा के साथ साथ तस्करो के मंसूबे को लगातार नाकाम कर रहे है। उसी क्रम में लाखो रुपए का सोना जब्त करने में सफलता हासिल किया गया है ।बीएसएफ द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि सीमा चौकी आंबारी इलाके मे बंगलादेश की तरफ से विशेष सामग्री जैसे सोना की तस्करी होने की संभावना है सोना बांग्लादेश से भारत आ सकता है।जिसके बाद तुरंत इसकी सूचना सांमादेष्टा 152 बटालियन को दिया गया, समादेष्टा ने तुरंत कम्पनी कमान्डर और पोस्ट कमांडर को निर्देश दिये कि सीमा-की गेट मे सतर्कता रखे ।

IMG 20220803 WA0019  

जिसके बाद  सीमा चौकी आमबारी के पोस्ट कमान्डर साथ मे गेट कमान्डर सक्रियता से गेट के अन्दर से वापस आने वाले किसानो की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई। जहां किसानों की तलाशी के दौरान अज्ञात वस्तुओं को छिपाने की कोशिश कर रहे एक किसान की असामान्य गतिविधि देखी गई।  एएसआई नरेश कुमार और हवलदार रमेश लाल ने जब संदिग्ध व्यक्ति की जांच की और लुंगी के नीचे पहने हुए शॉर्ट्स की जेब के अंदर 01 पॉलीथीन बैग छिपा हुआ पाया। कमांडेंट 152 बटालियन बीएसएफ भी सीमा गेट पर मौके पर पहुंचे। पैकेट खोलने पर व्यक्ति के पास से 14  सोने के बिस्कुट बरामद किए गए जिसका वजन लगभग 1.632 kg बताया गया है 

IMG 20220911 WA0034  

और सामान को जब्त कर लिया गया जिसकी कीमत लगभग 84,48,999/- बताई जा रही है।पकड़े गए व्यक्ति की पहचान  हरासित बिस्वास, 52 वर्ष, पुत्र हरे कृष्ण विश्वास, निवासी-झारबारी डांगीपारा, पुलिसस्टेशन- गोलपोखर, उप-मंडल- इस्लामपुर, जिला- उत्तर दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई है।जब्त किए गए सोना और व्यक्ति को इस्लामपुर कस्टम को सौप दिया गया है।

See also  गया सेव द चिल्ड्रेन संस्था द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया।

Leave a Comment