बाइक चोरी करते 2 चोर रंगे हाथ धराया ग्रामीणों ने की पिटाई

 

पूर्णिया:-बमबम यादव

 जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिशनपुर पंचायत के बिशनपुर राजस्व हाट से बाइक चोरी कर रहे दो शातिर चोर को लोगो ने रंगे हाथ पकड़ जमकर पिटाई की। उसके बाद धमदाहा पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया

मिली जानकारी के अनुसार बिशनपुर पंचायत के तुलसी कुड़िया गाँव के निवासी रीना मण्डल अपने सुपर स्पलेंडर मोटर साइकिल से बिशनपुर राजस्व हाट गए थे। इसी बीच हाट में भीड़ का फायदा उठाते हुए दो शातिर चोर बाइक चुराकर भागने लगे। इसी बीच बाइक मालिक की नजर चोर पर पड़ गई और हल्ला करते हुए बाइक के पीछे दौड़े। वही हल्ला सुनते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और चोर को चारों तरफ से घेर लिया और जमकर पिटाई कर दी

वही इस घटना की जानकारी मिलते की धमदाहा पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना स्थल पर पहुँच कर दोनों शातिर चोर को हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान चोरो के पैकेट से दर्जनों की संख्या में मास्टर चाभी बरामद हुई है। पकड़े गए बाइक चोर की पहचान किशनपुर बलुआ पंचायत के कुकरौन नंबर एक के वार्ड नंबर 10 निवासी उमेश मंडल का पुत्र नंदन कुमार मण्डल एवं माधव नगर तिरासी टोला निवासी ओमप्रकाश चौधरी के पुत्र जयवीर चौधरी के रूप में हुई है।

Leave a Comment