बाइक चोरी की सुना रहा था दास्तां सामने से आ रहा था चोर

 

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

शहर में बाइक चोर की घटना बढ़ गई है। वही कभी कभी चोर का तकदीर भी दगा दे जाता है। हुआ यूं कि मनोज कुमार कुमार नाम का एक ब्यक्ति बस स्टैंड अंबेडकर मार्केट के समीप काम से आया था। रोड साइड में गाड़ी लगाकर अंदर मार्केट गया। वही थोड़ी देर के बाद से वापस आने पर बाइक चोरी हो गई। काफी खोजबीन करने के बाद भी बाइक न मिलने पर पास में ही अपने ससुराल सुदिन चौक चला गया

पीड़ित मनोज अपने ससुराल वालों को बाइक चोरी की दास्तां सुना ही रहा था कि सामने से उसकी बाइक आते दिखाई दिया। सामने आते ही पूरी तरह से वह अपने बाइक को पहचान लिया जिसके बाद बाइक चोर के तरफ हल्ला करते उसके पीछे दौरा। संयोग से पास के पान दुकान पर बाइक से पूर्व में युवक थे, जिसने खदेड़कर नेवालाल चौक के समीप बाइक चोर को पकड़ा। वही पीड़ित लोकल होने की वजह से स्थानिये लोगों ने चोर की जमकर पिटाई कर दी

वहीं घटना की सूचना मिलते ही 112 कि पुलिस मौके पर पहुँची और चोर को लोगो के चंगुल से छुड़ाया। पकड़ा गया चोर कोढ़ा गैंग का सदस्य है। जिसकी पहँचान अभिषेक कुमार, पिता योगेंद्र यादव, थाना रौतारा के रूप में की गई है।पकड़े गए चोर से मरंगा थाना पूछताछ कर रही है। पीड़ित के आवेदन पर अग्रसर कार्यवाई में जुट गई है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *