बाढ़ पूर्व तैयारी में अनियमितता पर जांच करने का युवा राजद अध्यक्ष ने किया मांग।

 

IMG 20220812 WA0036  

मनीष कुमार / कटिहार।

युवा राजद के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने बाढ़ नियंत्रण के अधीक्षण अभियंता से बाढ़ पूर्व तैयारी में संवेदक द्वारा अनियमितता के साथ कार्य करवाने का जानकारी देते हुए जांच करवाने का मांग किया है। युवा राजद के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने अपनी मांग करते हुए कहा कि जिले के अमदाबाद प्रखंड के झब्बू टोला में हो रहे बाढ़ पूर्व राहत कार्य जगदंबा कंस्ट्रक्शन के द्वारा अब तक दो लाख इसीजी बैग का काम कर लिया गया है 

IMG 20220803 WA0012  

जिसमें लगभग 416 से 592 एन सी का एन आर होना संदेहास्पद एवं जांच का विषय हैं। उन्होंने कहा कि कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कटिहार एवं कनीय अभियंता की मिलीभगत से स्थानीय संवेदक को उपेक्षित कर बाहर के संवेदक के निबंधन पर स्वयं कार्य किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने मांग करते हुए कहा कि नदी में निम्न जल स्तर रहने के बावजूद भी जनरेटर का एन आर लगातार किया जाना भी जांच का विषय है। 

FB IMG 1659014212930  

उन्होंने कहा कि इन सभी बिंदुओं पर कहा कि हम चाहते हैं कि अधीक्षण अभियंता संज्ञान लेते हुए अपने स्तर से जांच करते हुए दोषियों पर विधि सम्मत कार्रवाई करें अन्यथा राष्ट्रीय जनता दल आंदोलन को बाध्य होगी।

See also  प्रेम प्रसंग में घर से गायब युवती का शव कटिहार से बरामद, हत्या का आरोप

Leave a Comment