मनीष कुमार / कटिहार।
युवा राजद के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने बाढ़ नियंत्रण के अधीक्षण अभियंता से बाढ़ पूर्व तैयारी में संवेदक द्वारा अनियमितता के साथ कार्य करवाने का जानकारी देते हुए जांच करवाने का मांग किया है। युवा राजद के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने अपनी मांग करते हुए कहा कि जिले के अमदाबाद प्रखंड के झब्बू टोला में हो रहे बाढ़ पूर्व राहत कार्य जगदंबा कंस्ट्रक्शन के द्वारा अब तक दो लाख इसीजी बैग का काम कर लिया गया है
जिसमें लगभग 416 से 592 एन सी का एन आर होना संदेहास्पद एवं जांच का विषय हैं। उन्होंने कहा कि कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कटिहार एवं कनीय अभियंता की मिलीभगत से स्थानीय संवेदक को उपेक्षित कर बाहर के संवेदक के निबंधन पर स्वयं कार्य किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने मांग करते हुए कहा कि नदी में निम्न जल स्तर रहने के बावजूद भी जनरेटर का एन आर लगातार किया जाना भी जांच का विषय है।
उन्होंने कहा कि इन सभी बिंदुओं पर कहा कि हम चाहते हैं कि अधीक्षण अभियंता संज्ञान लेते हुए अपने स्तर से जांच करते हुए दोषियों पर विधि सम्मत कार्रवाई करें अन्यथा राष्ट्रीय जनता दल आंदोलन को बाध्य होगी।