बाथरूम का खिड़की तोड़ 5 बच्चें बाल सुधार गृह से फरार

 

किशनगंज /सिटिहलचल न्यूज़

किशनगंज खगड़ा जुलजूली स्थित बाल सुधार गृह से 5 बच्चो के फरार होने का मामला प्रकाश में आया है।दरअसल गिनती में बच्चों की संख्या कम पाए जाने पर बाल सुधार गृह में हड़कंप मच गया । फरार हुए बच्चे दरभंगा,हाजीपुर,मुजफ्फरपुर,मधेपुरा के रहने वाले बताए जाते है। मौके पर मौजूद अधिकारी ने बताया की सभी बच्चे बाथरूम का खिड़की तोड़ कर फरार हो गए

उन्होंने  बताया की खिड़की कमजोर थी जिसकी जानकारी पूर्व में उनके द्वारा दी गई थी ।उन्होंने बताया की खिड़की के जरिए सभी बाहर निकले और दीवार फांद कर फरार हो गए ।वही खोजबीन की गई तो बंगाल के कांनकी के पास से एक किशोर को बरामद किया गया ।जबकि चार किशोर अभी भी फरार है ।फरार होने की सूचना मिलते ही बच्चों की तलाशी तेज कर दी गई है

वही डीडीसी मनन राम सहित अन्य अधिकारी भी जांच के लिए सुरक्षित स्थान पहुंचे और अधिकारियो के द्वारा मामले की जानकारी ली गई है।डीडीसी मनन राम ने बताया की डीएम के निर्देश पर जांच टीम का गठन किया गया है और जल्द ही बच्चो को बरामद कर लिया जाएगा। बता दे की फरार सभी किशोर अलग अलग जिले के रहने वाले है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *