बायसी राजद के प्रखंड अध्यक्ष बने अब्दुर राजिक डगरुआ के मो. सलाउद्दीन

पूर्णिया/मनोज कुमार

बायसी विधानसभा क्षेत्र के डगरूआ और बायसी प्रखंड के लिए राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंण्ड अध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न हुआ, जिसमे बायसी प्रखंड अध्यक्ष के रूप में अब्दुर राजिक और डगरूआ प्रखंड अध्यक्ष के रूप में पूर्व मुखिया मोहम्मद सलाउद्दीन को विधिवत चुना गया।वही शनिवार को बायसी विधायक कार्यालय में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पूर्व विधायक सह पूर्व मंत्री हाजी अब्दुस सुबहान ने की

इस मौके पर उन्होंने कहा  बायसी विधानसभा में पूर्व विधायक और वर्तमान विधायक मिलकर राजद के एक बैनर तले तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार की सरकार के साथ मिलकर विकास का कार्य करेंगे। यह इतिहास के लिए बहुत ही अहम दिन है जब आज एक साथ हाजी अब्दुस सुबहान और बायसी विधायक सैय्यद रुकनुद्दीन अहमद एक साथ मिलकर एक ही पार्टी राजद के बैनर तले विकास की बात करेंगे और विकास में अपना योगदान देंगे

इस मौके पर बायसी प्रखंड प्रमुख इम्तियाज आलम क्षेत्र संख्या 33 के जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि तारिक अनवर और 34 के मुख्तार आलम मीनापुर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि सैय्यद शमसुद्दीन,अस्जद रजा,मुखिया मोहम्मद अयूब,सबनूर आलम, पूर्व मुखिया जावेद, सहित दर्जनों की संख्या में बायसी एवं डगरूआ प्रखंड के राजद कार्यकर्ता शामिल हुए।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *