बाराहाट प्रखंड के चार अभयर्थियो का दारोगा में किया गया चयन

बाराहाट, बांका/ऋषभ 

 बाराहाट प्रखंड के चार अभयर्थियो का सफल चयन दारोगा में होने से परिवारजनों के साथ साथ कई लोगों ने अपनी तरफ़ से बधाई के साथ असीम शुभकामनाए दी हैं। इन सभी चारों चयनित किए गए अभयर्थियो को भागलपुर प्रमंडल के डीआईजी विवेकानंद सर के द्वारा नियुक्ति पत्र निर्गत किया गया

चयनित किए गए अभयर्थियो में मुख्य रूप से बाराहाट प्रखंड के राधानगर गांव के सुमित कुमार, बाराटिकर गांव के काव्या कुमारी,मधुसुदनपुर गांव के आशीष कुमार,भुरना गांव के अनिकेत आनंद शामिल है।वहीं इनलोगों के दरोगा में चयनित होने पर घर के परिवारजनों और गांव वालों में खुशी का माहोल व्याप्त है

राधानगर गांव के सुमित कुमार के दारोगा में चयन होने पर उनके पिता-सुनील प्रसाद यादव, माता -रिंकू देवी ने कहा – सुनील कुमार बचपन से ही खेल कूद के साथ साथ पढाई में अव्वल रहा हैं। मेरा पुत्र अब दारोगा बनकर देश की सेवा करेगा।हमसभी को अपने पुत्र पर गर्व हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *