बांका/ऋषभ
बाराहाट। सरकार इन दिनों महिलाओं को मान -सम्मान देने के लिए कई तरह के योजनाओं को प्रखंड स्तर पर चला रही हैं। जिसमे की सरकार की योजनाएं लोहिया स्वच्छता अभियान कार्यक्रम मुख्य हैं। इसको लेकर संबंधित पंचायत के मुखिया और प्रखंड स्तर के अधिकारियों के द्वारा पंचायतों में लगातार साफ -सफाई कराने और संबंधित ग्रामीणों के घरों में शौचालय निर्माण कराने को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में शुक्रवार को बाराहाट प्रखंड के गोड़धाबर पंचायत के मुखिया अरविंद कुमार और बाराहाट स्वच्छता अभियान के प्रखंड समन्यवयक धीरज कुमार के नेतृत्व में पंचायत के विभिन्न वार्डो में स्वच्छताग्राही युवकों के द्वारा झाड़ू लगवाकर गांवो की साफ़ -सफाई की गई। इस मौके पर धीरज कुमार ने कहा- ग्रामीणों में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक कर ही हम अपने गांवो और पंचायतों की तस्वीर बदल सकते हैं। इसके लिए आज हम सभी संकल्प ले की हर रोज गांवो में झाड़ू लगाकर गांव की साफ सफाई कर गन्दगी को डस्टविन में डालकर ही अपने पंचायतों को मार्डन बनाएंगे। इस मौके पर बाराहाट प्रखंड स्वच्छता अभियान के समन्यवयक धीरज कुमार,सामाजिक कार्यकर्ता सह गोड़धाबर पंचायत के सुपरवाइजर फूलो हरिजन,वॉर्ड सदस्य, पंचायत के युवा स्वच्छता ग्राही सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।