बांका /ऋषभ
बाराहाट,बांका।गुरुवार को बाराहाट में रोगी कल्याण समिति की आवश्यक बैठक आयोजित हुई। बैठक का नेतृत्व समिति के अध्यक्ष सह , प्रभारी चिकित्सा प्राधिकारी डॉ रश्मि सीमा ने किया। बैठक में मुख्य रूप से अस्पताल में बराबर साफ -सफाई नहीं होने को लेकर नाराजगी जताई। इसके साथ साथ बराबर सही तरीके से अस्पताल में होने वाले आय – वयय का बयौरा नही देने को लेकर भी सदस्यगण नाराज थे।इस विषय इसके साथ साथ रोगी कल्याण समिति समिति के पदेन सदस्य खुशबू कुमारी ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रश्मि कुमारी सीमा से कहा -अस्पताल में 24 घंटे कर्मचारियो की ड्यूटी ठीक ढंग से कराए
अस्पताल में आने वाले रोगियों से बेहतर तालमेल बनाए जाने की जरूरत हैं। इसके अलावे अस्पताल प्रबंधक अवध किशोर शायमला को कड़ी हिदायत देते हुए कहा अस्पताल में किसी भी प्रकार का कुव्यवस्था नहि होने दे। अस्पताल में रोगियों से अच्छा संबंध का हर संभव प्रयास करें। असपताल जनता की सेवा के लिए हैं। बैठक में मुख्य रूप से आए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रश्मि सीमा बाराहाट प्रखंड प्रमुख खुशबू कुमारी, पूर्व प्रमुख राजेश यादव सचिव डॉ संगीता मेहता अस्पताल मैनेजर अवध किशोर शया मला,बीसीएम सोनम भारती, अस्पताल फार्मासिस्ट अरूण कुमार , प्रखंड मूल्यांकन एवं सहायक संजीव कुमार चौधरी सदस्य मोहम्मद जमीरउद्दीन उर्फ जुम्मन ,सहित रोगी कल्याण समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।