बार बार गलती कर रही है घोटाले बाज प्रधानाध्यापिका, विभाग बचाने में जुटा

 

पूर्णिया विकास कुमार झा

रुपौली प्रखंड क्षेत्र प्राथमिक विद्यालय हरिजन गिद्धा में एमडीएम चावल कालाबाजारी करने के मामले में फंस रही प्रधानाध्यापिका डोली कुमारी अब कुछ ग्रामीणों से अपने काले कारनामों को छुपाने के लिए अब उसी समाज के लोगों पर परेशान करने का लिखित आरोप लगाई है। जबकि एमडीएम का चावल एक ग्रामीण के रखने की बात खुद कैमरे में कबूल चुकी है। वहीं प्रखंड साधनसेवी सुबोध ठाकुर के जाँच में निजी घर से स्कूल लाकर रखने पर दिये आवंटन से ज्यादा चावल निकल गया। जिससे और मामला पेचीदा हो गया। 

वहीं अब बचने के लिए कुछ ग्रामीणों से रुपौली प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार सहनी के कार्यालय में आवेदन दिलवा कर अपने आपको पाक साफ साबित करने की फिराक में जुटी हैं।ही आपको बता दे कि आवेदन में एक गोविंद कुमार नाम के लड़के का भी नाम हसि, जिसपर विद्यालय प्रधानाध्यापिका डोली कुमारी आरोप लगा रही थी कि गोविंद कुमार सहित अन्य लोगों द्वारा परेशान किया जाता है। उसी गोविंद कुमार का हस्ताक्षर भी आवेदन में है। वही गोविंद कुमार नाम का लड़का सिटी हलचल न्यूज़ कैमरे के सामने प्रधानाध्यापिका डोली कुमारी पर चावल कालाबाजारी करने का आरोप लगा रहा था। वही मामले की जांच करने आएं एमडीएम साधन सेवी सुबोध ठाकुर के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जांच रिपोर्ट सौंप दिया गया है।

 मामले को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनाथ रजक ने बताया मामले की जांच कर रिपोर्ट हमें दे दिया गया है, अभी हम मीटिंग में है ,कार्यालय पहुंच जांच रिपोर्ट देख कार्रवाई की जाएगी।वही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार सहनी से जब फ़ोन पर बात की गई तो पहले मामले को रफा दफा करने के प्रयास में दिखे। लेकिन बाद में  प्राईवेट घरों में मिड-डे-मील की चावल रखना गंभीर मामला बताया। संबंधित पदाधिकारी के द्वारा जांच कर रिपोर्ट जिला को सौंप गया है। कारवाई के सवाल पर बोले बीईओ राजकुमार सहनी कार्रवाई करना जिला का काम है, लेकिन चावल प्राइवेट घरों में रखना ग़लत है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *