बाल दिवस के अवसर पर प्लस टू सुतारा मेंही मिशन स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

संवाददाता नीतीश कुमार 

कुरसेला / कटिहार कुर्सेला के सुरेश्वर नगर देवीपुर स्थित सीबीएसई एफिलिएटेड प्लस टू सुतारा मेंही मिशन स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा यूकेजी के बच्चों ने बनाना रेस तथा वर्ग प्रथम से लेकर तृतीय तक के छात्र छात्राओं ने पेबल रेस में हिस्सा लिया । वहीं कक्षा चतुर्थ एवं पंचम के बच्चों ने सेकरेस में भाग लिया जबकि कक्षा 6 से 8 के बीच म्यूजिकल चेयर तथा कक्षा नवम एवं दशम के छात्र छात्रों के बीच टग ऑफ वार रस्साकशी की प्रतिस्पर्धा हुई । सभी प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना सहित दीप प्रज्ज्वलन से किया गया

जिसमें विद्यालय के निदेशक प्रभात कुमार सिंह , निर्देशिका पूनम प्रभात तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्यजीत सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाये दिये । दीप प्रज्वलन के पश्चात विद्यालय की छात्राओं ने भक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति कर जमकर तालियां बटोरी । कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों के बीच चाॅकलेट का वितरण किया गया । सभी प्रतियोगिता काफी रोमांचक रहा । विद्यालय के निदेशक प्रभात सिंह ने बाल दिवस के अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बाल दिवस स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के रुप में मनाया जाता है

पंडित नेहरू बच्चों से बेहद प्यार किया करते थे । इसलिए उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रुप में चुना गया । वहीं विद्यालय की निर्देशिका पूनम प्रभात ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन का उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है पठन-पाठन के साथ-साथ मनोरंजक खेल कूद प्रतियोगिता बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास में ना सिर्फ सहायक होते हैं बल्कि उनके बोझल दिनचर्या को भी रोचक बनाने में सहायक होते हैं । कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक शिक्षिका व शिक्षकेतर कर्मी का सराहनीय योगदान रहा ।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *