बाल दिवस पर चाइल्ड लाइन द्वारा चलाया गया दोस्ती अभियान

IMG 20221114 WA0221 पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

 जिले में 14 से 20 नवंबर तक चाइल्ड लाइन द्वारा दोस्ती अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न स्कूलों तथा गांवों में बच्चों और लोगों को बाल अधिकारों तथा चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 की जानकारी दी जा रही है। सोमवार  को चाइल्ड लाइन ने बाल दिवस के मौके पर न्यू ब्रिलिएंट कोचिंग संस्थान में चाइल्डलाइन से दोस्ती अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ निरुपमा रॉय, राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित सेवा निवृत्त शिक्षिका अर्चना देव, जिला पार्षद राजीव सिंह, मुखिया संघ के अध्यक्ष अंगद मंडल, विहिप जिला उपाध्यक्ष मनोज मोनू, चाइल्ड लाइन जिला समन्वयक मयूरेश गौरव आदि ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर किया

19X10.3%20(53) पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

इस मौके पर चाइल्ड हेल्प लाइन टीम के तहत बच्चों के उत्पीड़न रोकने ,लापता बच्चे ,बीमार, अनाथ और दिव्यांग बच्चों की सुरक्षा व मदद करने के बारे में बताया गया। बच्चों ने शिक्षण संस्थान में चाइल्ड लाइन दोस्ती अभियान को लेकर रक्षा सूत्र बांधकर एक दूसरे की मदद के लिए तैयार रहने का संकल्प लिया। इस दौरान बच्चों के बीच संस्कृत भाषा मे नाटक व कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। साथ हीं बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिये पुरुस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया। मौके पर मुखिया अंगद मंडल ने बाल दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि चाइल्ड हेल्प लाइन के माध्यम से बाल श्रम शोषण व उत्पीड़न को रोकने के लिए बच्चे एवं बच्चियों को आगे आने की जरूरत है

IMG 20221012 WA0168 पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

उन्होंने कहा कि उनके साथ या उनके आसपास बाल श्रम शोषण उत्पीड़न जैसी कोई भी घटना होती है तो वह नि:संकोच होकर इसकी जानकारी चाइल्ड हेल्पलाइन को दें ताकि बाल अधिकारों के हनन पर अंकुश लगाया जा सके।वहीं जिला पार्षद राजीव सिंह ने बच्चों को बाल दिवस के मौके पर प्रोत्साहित करते हुए कहा कि 2008 से 2021 तक जिले में उत्पीड़न, शोषण, बीमार, अनाथ,लापता आदि के बहुत सारे मामले सामने आए हैं।जिनके लिए चाइल्ड लाइन सेवा के माध्यम से सुरक्षा सुनिश्चित की गई है। अभियान के तहत निरंतर सभी गांव एवं स्कूलों में लोगों एवं बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन सेवा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर चाइल्ड लाइन के समन्वयक मयूरेश गौरव,रूबी कुमारी,मिलन कुमार शिक्षण संस्था के संचालक मनोरंजन कुमार शर्मा सहित छात्र छात्रा व गणमान्य लोग मौजूद थे।

See also  RCP सिंह का इस्तीफा कहा नीतीश कभी पीएम नहीं बन सकते JDU डूबती नैया

Leave a Comment