बाल दिवस पर चाचा नेहरू को श्रद्धा- सुमन तथा स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम

IMG 20221115 WA0001 हाजीपुर /डॉ० संजय

हाजीपुर /डॉ० संजय

हाजीपुर: बाल दिवस के अवसर पर वैशाली जिला के जन्दाहा प्रखंड अन्तर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहिउद्दीनपुर गराही के प्रांगण में स्कूली बच्चों के द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।विद्यालय की वरीय शिक्षिका रेणु देवी की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु के चित्र पर विद्यालय परिवार की ओर से माल्यार्पण तथा छात्र, छात्राओं द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई।इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन कर रहे विद्यालय के प्रधानाध्यापक, रवीन्द्र कुमार मिश्र ने अपने संबोधन में उपस्थित छात्र, छात्राओं ,अभिभावक, शिक्षक, शिक्षिकाओं तथा इस अवसर पर पधारे विशिष्ट अतिथियों को स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल लाल नेहरू के व्यक्तित्व तथा कृतित्व से परिचय कराया 

IMG 20221019 WA0140 हाजीपुर /डॉ० संजय

इसके बाद इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत विद्यालय के छात्र छात्राओं ने मनमोहक गीत-संगीत,नृत्य तथा भाषण तथा कविता पाठ प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य प्रस्तुत करनेवाली सप्तम कक्षा की छात्राओं में मोनी कुमारी, रिशु कुमारी, प्रीति कुमारी, प्रिया कुमारी, कंचन कुमारी, गुड़िया कुमारी, शिवांगी कुमारी वहीं,कक्षा अष्टम की लक्ष्मी कुमारी ,गीता कुमारी, मुस्कान कुमारी, रिया कुमारी, पायल कुमारी, जेवा वाहिद, अदिति कुमारी, आरती कुमारी,प्रीति कुमारी, नवम कक्षा की नेहा कुमारी, दशम कक्षा की चंदा कुमारी,मुस्कान कुमारी थी । संगीत प्रस्तुतीकरण में नवम कक्षा की जेवा वाहिद,मुस्कान कुमारी, ओम स्तुति थी । भाषण में  द्वितीय कक्षा की नम्या, सप्तम की अनुष्का कुमारी, अष्टम की रागिनी कुमारी तथा नवमी कक्षा की ओम स्तुति थी।कविता पाठ में द्वितीय कक्षा की आनवी तथा नवमी कक्षा की ओम स्तुति थी । इन बच्चों की आकर्षक प्रस्तुति पर शिक्षकों के निर्णायक मंडल द्वारा पारितोषिक प्रदान किया गया । नृत्य के लिए प्रथम पुरस्कार आलोक राज द्वितीय गीता कुमारी एवं तृतीय पुरस्कार आदिति कुमारी को दिया गया । भाषण के लिए प्रथम पुरस्कार ओम स्तुति,द्वितीय अनुष्का कुमारी और तृतीय पुरस्कार नाम्या मिश्रा को दिया गया 

IMG 20221012 WA0168 हाजीपुर /डॉ० संजय

संगीत के लिए प्रथम पुरस्कार आयुषी पटेल, द्वितीय जेबा वाहिद एवं सुमित कुमार ठाकुर को संयुक्त रूप से तथा तृतीय पुरस्कार आईसा श्री को दिया गया । कविता पाठ में प्रथम पुरस्कार  ओम स्तुति, द्वितीय पुरस्कार आनवी को तथा तृतीय पुरस्कार अमीषा पटेल को दिया गया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया । कार्यक्रम के  दौरान अपने अध्यक्षीय संबोधन में रेणु कुमारी के द्वारा भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को स्नेहाशीष दिया गया।कार्यक्रम में  विद्यालय के शिक्षक सतेंद्र कुमार मिश्र, नेहा किशोर ,मंजू कुमारी, संजू कुमारी, आलोक कुमार सिंह, आलोक कुमार, सुमन सिंह ,हरेंद्र राम, प्रशांत कुमार, एवं अरुण कुमार मेहता की महत्वपूर्ण भूमिका रही।साथ ही कंप्यूटर इंसट्रक्टर, मोहम्मद गुफरान एवं विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव,रेखा देवी कार्यक्रम में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अंत में वरीय शिक्षक वशिष्ठ नारायण सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

See also  ये है देश की धांसू Electric Car, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 400Km और 12 घंटे तक देगी बिजली की सप्लाई..

Leave a Comment