बरारी /सीटी हलचल
समेकित बाल विकास परियोजना के तहत 1 सितंबर से 30 सितंबर तक पोषण माह मनाया जा रहा है। इसी के तहत बरारी प्रखंड के प्रखंड सभागार में प्रखंड स्तरीय पोषण मेला का आयोजन किया गया ।इस पोषण मेला का उद्दघाटन प्रखंड विकाश पदाधिकारी पूरण साह एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ,पिरामल फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि मनीष कुमार सिंह ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया ,सभागार में पोषण युक्त विभिन्न प्रकार के अनाज चावल विभिन्न प्रकार के दाल, हरी सब्जी ,फूल, दूध सहित अन्य पोषण युक्त खाद्य पदार्थों को सजा कर आसपास की बच्चों एवं महिलाओं तथा ग्रामीणों को दिखाया गया
तथा इन खाद्य पदार्थों से होने वाले फायदे के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया। विभिन्न प्रकार के दालों एवं सब्जियों का रंगोली बनाया गया था जो आकर्षण का केंद्र था । बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने बतायाा कि लोगों में जागरूकता लाने के लिए पोषण मेला का आयोजन कियाा गया जिसमें विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों को सजा कर दिखाया गय तथा इनसे होनेे वालेे फायदे को विस्ताार पूर्व समझाया गया ।इस मौके पर जिला प्रतिनिधि पीरामल फाउंडेशन के मनीष कुमार सिंह, धीरज कुमार और साथ में गांधी फेलो अफजल, अनुराग, सुरुष्टि,सभी महिला पर्यवेक्षिका सहित बड़ी संख्या में सेविका सहायिका ग्रामीण महिलाएं मौजूद थे।