बासगीत पर्चा पर घर निर्माण कराने से रोका, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार।

डंडखोरा सिटी हलचल संवाददाता

डंडखोरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जनकपुर गांव की निवासी राजो देवी को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने पर वह अपने आवास का निर्माण अंचल पदाधिकारी द्वारा प्राप्त बासगीत पर्चा पर करवा रही है, राजो देवी के भूमिहीन रहने की वजह से अंचल पदाधिकारी द्वारा बासगीत पर्चा दिया गया था, जिस पर वह अपना घर बना रही थी। 

मगर जब भी कार्य शुरू होती है, तो मोहम्मद रईस,मोहम्मद मुस्लिम सहित अन्य लोग उन्हें घर बनाने नहीं दे रहे और लगातार धमकी भी दे रहे हैं। पीड़िता राजो देवी के पति विकलांग होने की वजह से वह और उनके बच्चे काफी डरे और सहमे हुए हैं। क्योंकि मोहम्मद मुस्लिम और मोहम्मद रईस बार-बार पीड़िता के घर पहुंच कर धमकी देते हैं और कार्य में बाधा डालते हैं। पीड़िता ने डंडखोरा थाना अध्यक्ष एवं अंचल पदाधिकारी को आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *