बासगीत पर्चा पर घर निर्माण कराने से रोका, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार।

IMG 20220809 WA0024 डंडखोरा सिटी हलचल संवाददाता

डंडखोरा सिटी हलचल संवाददाता

डंडखोरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जनकपुर गांव की निवासी राजो देवी को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने पर वह अपने आवास का निर्माण अंचल पदाधिकारी द्वारा प्राप्त बासगीत पर्चा पर करवा रही है, राजो देवी के भूमिहीन रहने की वजह से अंचल पदाधिकारी द्वारा बासगीत पर्चा दिया गया था, जिस पर वह अपना घर बना रही थी। 

IMG 20220803 WA0016 डंडखोरा सिटी हलचल संवाददाता

मगर जब भी कार्य शुरू होती है, तो मोहम्मद रईस,मोहम्मद मुस्लिम सहित अन्य लोग उन्हें घर बनाने नहीं दे रहे और लगातार धमकी भी दे रहे हैं। पीड़िता राजो देवी के पति विकलांग होने की वजह से वह और उनके बच्चे काफी डरे और सहमे हुए हैं। क्योंकि मोहम्मद मुस्लिम और मोहम्मद रईस बार-बार पीड़िता के घर पहुंच कर धमकी देते हैं और कार्य में बाधा डालते हैं। पीड़िता ने डंडखोरा थाना अध्यक्ष एवं अंचल पदाधिकारी को आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

See also  अब 50% कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम, सरकार ने लिया बड़ा फैसला..

Leave a Comment