पूर्णिया/ विकास कुमार झा
रूपौली विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल मामले में नया मोड़ आ गया है, जिसमें निरज सिंह की पत्नी नीलू देवी ने विधायक पति अवधेश मंडल सहित अन्य पांच लोगों पर गाली गलौज सहित मारपीट धमकी देने का आरोप लगाई गई है।निरज सिंह की पत्नी नीलू देवी के द्वारा अकबरपुर ओपी में लिखित आवेदन देते हुए लिखी है, मेरे पति निरज सिंह सोनमा बस्ती पुल के नजदीक सड़क किनारे अपनी गाड़ी खड़ी करके खेत देखने चले गए।इसी दौरान उन्होंने सड़क पर चार पांच गाड़ी का काफिला देखा,तो वे अपनी गाड़ी बगल करने के लिए दौड़ते हुए सड़क पर आए।
जैसे ही वे सड़क पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि गाड़ी पर रुपौली विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल बैठे हैं। मेरे पति निरज सिंह अपनी गाड़ी बगल ही कर रहे थे कि विधायक पति अवधेश मंडल पिता स्वर्गीय अर्जुन मंडल, आदित्य सिंह पिता उदेश्वर सिंह,नुनू सिंह पिता मुकेश सिंह और अन्य चार पांच अन्य लोग जो सभी शराब के नशे में थे ,सभी गाड़ी से उतरे और मुझे गाली गलौज करने लगे तब जाकर मेरे पति ने उन लोगों से कहा कि खेत से आने में थोड़ी देरी हो गई, इसलिए आप मेरे गाली गलौज और मारपीट करने लगे तब जाकर मेरे पति ने उन लोगों से कहा कि खेत से आने में थोड़ी देरी हो गई ,इसलिए आप मेरे साथ गाली गलौज कर रहे हैं।
तो अवधेश मंडल ने कहा तुम मुझे नहीं पहचानते हो क्या सिस्टम में रहा करो वरना मैं तुम्हें जान से मार दूंगा उसके बाद अवधेश मंडल और उनके सभी साथी मेरे साथ गाली गलौज और मारपीट करने लगा मारपीट के दौरान उसके साथी आदित्य सिंह ने मेरे गले से पांच भड़ का सोने का चेन छीन लिया तथा नुनु सिंह ने मेरे पॉकेट से तकरीबन ₹20000/ हजार रुपए निकाल लिया ,इस दौरान वे सभी मेरे साथ मारपीट करते रहे तब जाकर मेरी गाड़ी का ड्राइवर लोली सिंह पिता अंबिका सिंह और अवधेश मंडल के गार्ड के बीच बचाव से मेरे पति का जान बच पाई फिर मेरे पति भागते हुए अपने घर अकबरपुर पहुंचे और सभी घटनाओं का जिक्र मुझसे और परिवार के लोगों के साथ किए फिर तकरीबन 20 से 26 मिनट के बाद तो सभी लोग मेरे घर पर आकर फिर से गाली-गलौज करने लगा जब मेरे परिवार के लोग बाहर निकले तो उनके साथ भी गाली-गलौज करने लगा और यह कह कर निकल गया, और कहां की बोल देना कि पुलिस या थाने में इस बात की सूचना नहीं दे।
वरना मैं उसे जान से मार दूंगा। वही उन्होंने आगे आवेदन लिखा है कि विधायक पति अवधेश मंडल दुर्दांत अपराधी है,जिस पर अकबरपुर थाने समेत कई थानों में 50 से ज्यादा मामले दर्ज हैं, इसलिए मुझे और मेरे पूरे परिवार को यह आशंका है कि कभी कोई अप्रिय घटना घट सकती है।वही आपको यह भी बताते चलें अकबरपुर ओपी में पूर्व प्रमुख अवधेश मंडल के द्वारा भी निरज सिंह, बबलू सिंह सहित दो अज्ञात पर पिस्टल सटाने सहित जान से मार देने को लेकर मामला दर्ज करने को लेकर अकबरपुर ओपी में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी।