पूर्णियां/बमबम यादव
पूर्णियां : भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिजली कटौती से ग्रामीण व किसान खाशे परेशान हैं। किसानों ने बिजली विभाग के खिलाफ रोष जताया , किसानों ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही से बिजली न आने से सिंचाई न हो पाने से धान एवं मखाना की फसलों के सूखने का डर सता रहा है। मालूम हो कि भीषण गर्मी में किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए बिजली की अधिक आवश्यकता पड़ती हैं
फसलों को बचाने के लिए ज्यादा पानी की जरूरत होती हैं,वही माधव नगर के ग्रामीणों ने कहा कि भीषण गर्मी में बिजली आती हैं फिर बिजली चले जाती हैं,लोगों को रातभर अंधेरी व भीषण गर्मी में ही काटना पड़ता हैं।ग्रामीणों ने बताया कि बीते 1 माह से 18 घण्टे के स्थान पर 6 से 7 घण्टा ही बिजली मिल रही हैं,वही इस बात को लेकर बिजली विभाग पदाधिकारी को दुरभाष पर बात की जाती हैं
पदाधिकारी कहते हैं कि आधा घंटा में दूर कर दी जाएंगी बस ये कह के टाल मटोल कर पलड़ा झार देते है।वही ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द बिजली में सुधार नहीं हुई तो भवानीपुर मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन पर बाध्य हो जाएंगे। बिजली कटौती से परेशान उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग से 18 घण्टों बिजली की आपूर्ति की मांग उठाई है।