पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
बिजली विभाग द्वारा बड़े बकायेदारों एवं बिजली चोरी कर जलाने वाले के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाकर मामला दर्ज एवं जुर्माना वसूल की जा रही हैं। कनीय विद्युत अभियंता जीरोमाइल के रूदेश्वर कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। जिसमें सहायक विद्युत अभियंता प्रभात सिंह कनीय सारणी पुरुष सुजीत कुमार शर्मा, मानवबल मो फखरुद्दीन एवं परमेश्वर सिंह शामिल थे। छापेमारी दल ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गौरा गांव में विनोद कुमार यादव के घरेलू परिसर का निरीक्षण किया और पाया कि अभियुक्त मीटर से पहले बायपास कर बिजली चोरी कर रहा है
जिस पर विद्युत विभाग के अधिकारियों ने 17165 रुपया का जुर्माना लगाया। वहीं छापेमारी दल ने ब्रजकिशोर यादव के भी घरेलू परिसर का निरीक्षण किया इस दौरान पाया कि मीटर से पहले बायपास करते हुए बिजली चोरी की जा रही है। जिस पर एक 30388 रुपया जुर्माना लगाया। उसके बाद छापेमारी टीम ने किस्मत कालसर गांव में रमेश चौहान के घर छापेमारी किया इस दौरान अभियुक्त घरेलू परिसर में बकाया राशि होने के कारण विद्युत पूर्व में ही बाधित कर दिया गया था। जिसके बाद भी अभियुक्त द्वारा एलटी लाइन में टोका लगाकर विद्युत उपयोग किया जा रहा था। जिस पर 27589 का जुर्माना लगाया। वही संदलपुर गांव में सोनेलाल ऋषि के द्वारा एलटी लाइन से टोका फंसाकर बिना मीटर का विद्युत ऊर्जा की चोरी करते पकड़ा गया
जिस पर 14600 का जुर्माना किया गया है। वहीं अधिकारियों ने विद्युत अधिनियम 2003 की धारा के तहत सभी अभियुक्त के खिलाफ अन्य सुसंगत धाराओं के तहत मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज कराया है। वही कनीय विद्युत अभियंता रुद्रेश्वर कुमार सिंह ने बताया कि सभी अभियुक्तों से जुर्माना भी वसूला जाएगा। वहीं उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिनके पास भी बकाया राशि है। वह अपना राशि यथाशीघ्र भुगतान करें, और किसी भी स्थिति में एलटी लाइन से टोका फंसा कर बिजली चोरी ना करें। अगर चोरी करते पकड़े जाते हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।