बिजली चोरी करते पप्पू यादव धराये, 12.87 लाख का फाइन तथा प्रथमिकी दर्ज

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

गुप्त सूचना के आधार पर पूर्णिया बिजली विभाग द्वारा आज दिनांक 16.09.22 को मरंगा थाना अन्तर्गत हरदा बाजार में विद्युत ऊर्जा की चोरी करते हुए  पूर्व मुखिया श्री पप्पू यादव पिता- कालीचरण यादव ग्राम पंचायत हरदा बाजार को दबोचा गया 

 श्री यादव पर कुल 12 लाख 87000 का फाइन करते हुए मरंगा थाना में प्रथमिकी दर्ज कराई गई है। श्री यादव के परिसर का विद्युत विछेदन बकाया होने के कारण पूर्व में काट दिया गया था फिर भी बिना विभागीय बकाया बिजली बिल जमा किये अभियुक्त द्वारा चोरी से परिसर में बिजली का उपभोग कर रहे थे

छापेमारी दल का नेतृत्व विद्युत कार्यपालक अभियंता पूर्णिया पूर्वी श्री नटवर लाल गुप्ता कर रहे थे साथ मे सहायक आभियन्त प्रभात सिंह,सहायक विद्युत अभियंता अनुरक्षण श्रीमति प्रिती जयसावाल, कनीय विद्युत अभियंता पूर्णिया ग्रामीण मनोज कुमार,लाइनमैन रंजीत कुमार,अरविंद मेहता,अरुण पासवान इत्यादि मौजूद थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *