पूर्णिया:-बमबम यादव
भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया गया,जिसमें की दुर्गापुर मिलिक टोला एवं सिंघियान गांव अंतर्गत बिजली विभाग द्वारा छापेमारी की गयी, जिनमें भवानीपुर प्रखंड कनीय विधुत अभियंता विपुल कुमार यादव,जेएलएम सहजानंद कुमार ,जीएलएम ,मानवबल दिलीप कुमार मण्डल ,मानवबल अनिल कुमार सिंह, रविशंकर कुमार, पुरुषोत्तम कुमार , रंजीत मण्डल, रविंद्र कुमार रवि मौजूद थे बिजली चोरी कर रहे लोगों को पकड़कर उनपर कार्रवाई करते हुए
भवानीपुर थाना में एफआईआर दर्जकर कार्रवाई की गयी, जिनमें भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के रघुनाथपुर पंचायत के दुर्गापुर मिलिक टोला एवं दुर्गापुर के शोभा देवी पर 16068 रुपया, कामदेव मण्डल पर 40249 रुपया,नागेश्वर मण्डल पर 43227, अमित कुमार पर 63317, चंदेश्वरी मुखिया पर 30094 बकाया बिल सह जुर्माना किया,एवं सिंघियान के बादल सिंह पर जुर्माना की राशि 29381, बलिया के संजीव कुमार सिंह,20025, मुरारी सिंह पर जुर्माना की राशि क्रमशः,51256 रुपया का जुर्माना लगाया गया है। इस प्रकार भवानीपुर प्रशाखा अंतर्गत चोरी से बिजली उपयोग कर रहे 8 लोगों पर कुल जुर्माना की राशि 2.93लाख है
साथ ही साथ कनीय अभियंता विपुल कुमार ने जानकारी देते हुए,कहा की भवानीपुर प्रशाखा से संबंधित सभी वैसे उपभोक्ता जिनके बिल में किसी भी प्रकार की त्रुटि हो या बिल ना आ रहा हो वे अपना आवेदन धमदाहा अनुमंडल कार्यालय में देकर सुधार करवा सकते हैं। एवं पूर्व में भवानीपुर प्रखंड अंतर्गत जितने भी लोगों पर बिजली विभाग द्वारा कार्रवाई की गयी है,वे अपने केस के सुलह से सम्बंधित जानकारी अनुमंडल कार्यालय धमदाहा से प्राप्त कर सकते हैं ।