पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
कनीय विद्युत अभियंता विद्युत प्रमंडल पूर्णिया ग्रामीण मनोज कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अलग-अलग गांव में बिजली चोरी करते हुए तीन लोगों को पकड़ा गया। जिसमें पकड़े गए लोगों से कुल एक लाख 9 हजार रुपया जुर्माना किया गया है। तथा तीनों के विरुद्ध मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है। इस संबंध में बिजली विभाग के कनीय विद्युत अभियंता पूर्णिया ग्रामीण मनोज कुमार ने बताया कि मुफस्सिल थाना
क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग गांव में बिजली चोरी को लेकर छापामारी अभियान में कुल तीन लोगों को बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है। जिसमें सभी लोगों पर जुर्माना लगाया गया है। पकड़े गए लोगों में रामघाट निवासी मो मोफिजुद्दीन से 59 हजार 5 सौ 53 रुपया, चांदी कटवा पश्चिम टोला निवासी गौतम मेहता से तेतीस हजार छह सौ 41 रुपया तथा
जीवन चौक काली गंज निवासी मोहम्मद शमशेर से सोलह हजार तीन सौ 93 रुपया जुर्माना की वसूली की जानी है। उक्त अभियुक्त के विरूद्ध विद्युत अधिनियम 2003 की धारा- 135 एवं अन्य ससंगत धाराओं के तहत उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी दल में पूर्णिया ग्रामीण के मानव बल सिकन्दर चौधरी, शंकर महलदार, बिजय कुमार सिंह शामिल थे।