बिजली विभाग की लापरवाही को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त

IMG 20220829 WA0034 मनीष कुमार / कटिहार।

मनीष कुमार / कटिहार।

भीषण गर्मी में लगातार बिजली कटौती सहित अन्य समस्याओं को लेकर राजद प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने बरमसिया पावर हाउस पहुंचकर संबंधित अधिकारी से मिलकर अपनी बात रखीं। राजद प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने विद्युत कार्यपालक अभियंता से मिलकर कहा कि बिजली विभाग के लापरवाही के कारण शहर से लेकर गांव तक लोग बेहाल है।सरकार बदल गई है विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को मनमाना आचरण छोड़ना होगा।भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं।

IMG 20220803 WA0018 मनीष कुमार / कटिहार।

 नियमित रूप से विद्युत आपूर्ति की शिकायते आ रही हैं। विशेष कर व्यवसायिक इलाके में बिजली की कटौती हो रही है। इसका जल्द समाधान होना चाहिए। उन्होने कहा कि रात में बिजली में गड़बड़ी को ठीक नहीं किया जाता है, बिजली उपभोक्ताओं का टेलीफोन कर्मचारी नहीं उठाते हैं, कम पावर के ट्रांसफार्मर पर ज्यादा ज्यादा लोड से ट्रांसफॉर्मर बार – बार जल जाता है। समरेंद्र कुणाल ने कहा की त्रुटिपूर्ण बिजली बिल के कारण लोग परेशान रहते हैं। सुधार के लिए लोग कामकाज छोड़ विभाग का चक्कर लगाने को मजबूर हैं। स्मार्ट प्री पेड मीटर में गड़बड़ी का आलम यह है कि सामान्य बिजली बिल से डेढ़ गुणा बिल आ रहा है। बिजली उपभोक्ताओं को ऑफिस का चक्कर नहीं लगाना पड़े इसके लिए मासिक शिकायत के लिए शिविर आयोजित करे बिजली विभाग।

IMG 20220727 WA0041 मनीष कुमार / कटिहार।

 इस अवसर पर कांग्रेस नेता अरमान राणा मंजर ने कहा कि कम वोल्टेज बिजली फ्लेकचुएट के कारण नुकसान हो रहा हैं। बिजली से चलने वाला पंखा, मोटर, फ्रिज, कुलर, एसी इनवाटर आदि लोगों का खराब हो रहा है। राजद नेता विनोद सिंह ने कहा कि निश्चित तौर पर जिस तरह से भीषण गर्मी में बिजली विभाग कार्य कर रही है उसमें सुधार की जरूरत है। वहीं विधुत कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार रजक ने राजद प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल की मांग पर आगामी आठ सितम्बर को जनता की समास्याओं का निदान के लिए मेगा शिविर का आयोजन की घोषणा किया है। इस अवसर पर राजद के बिनोद सिंह, कांग्रेस के इजहार अली, राजद के बिनोद साह, सोनू जायसवाल, जवाहर सिंह, बिनोद यादव,संजीव सिन्हा,मुरारी झा गोपाल सिंह, सहित बड़ी संख्या में शहर के बुद्धिजीवी लोग भी मौजूद थे।

See also  Facts About Lumpy Disease, In Maharashtra

Leave a Comment