मुरलीगंज /सिटी हलचल न्यूज़
मधेपुरा : बिजली विभाग की मनमानी रवैए को लेकर नाढ़ी पंचायत के पखोरिया टोला में बुधवार को ग्रामीणो की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता छात्रनेता राजदीप कुमार ने किया। बैठक में मुख्यरूप से बिजली विभाग द्वारा बिजली बिल में मनमानी,विभागीय जेई द्वारा स्थानीय किसान के साथ मारपीट करने, झूठे मुक़दमे में फसाने एवं बिजली बिल भुगतान करने पर रसीद नही देने आदि मुद्दों पर चर्चा की गई। आयोजित ग्रामीणो की बैठक में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इस दौरान एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि बिजली विभाग की मनमानी और तानाशाही सर्वविदित है। बिजली खपत से अधिक बिल भेजना तो जैसे आम बात हो गई है। लेकिन जिस प्रकार से जेई द्वारा ग्रामीण किसान के साथ बदसलूकी, मारपीट और झूठे मुक़दमे में फसाने का मामला सामने आ रहा है
यह बहुत ही दुखद है। उन्होंने कहा कि दर्जनों लोगो के द्वारा बिजली बिल भुगतान किया गया। लेकिन उन्हें कोई रसीद नही दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली बिल जमा लेने के लिय अलग-अलग लोग आते हैं। और वो भुगतान रसीद नही देते है। जब इसकी शिकायत जेई से की जाती है तो वो अनसुना कर देते है। अकारण बिजली कनेक्शन काट देते है। जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि बिजली विभाग की इस प्रकार की तानाशाही बर्दास्त नही की जाएगी । बिजली विभाग एवं जिला प्रशासन से हमारी मांग है कि अविलंब मुरलीगंज जेई को हटाया जाए। पीड़ित किसान पर से फर्जी मुकदमा वापस लिया जाए। बिजली बिल जमा लेने हेतु विभाग द्वारा एक स्थाई कर्मी नियुक्त किया जाय। एवं पूरे बस्ती का मीटर बदला जाए। अन्यथा हमलोग आंदोलन को बाध्य होंगे। वही एसएफआई जिलाध्यक्ष राजदीप कुमार ने कहा कि बिजली विभाग की मनमानी से आम जनता त्रस्त है
लेकिन जिला प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा है। जिला प्रशासन और बिजली विभाग की चुप्पी आम जनता को आंदोलन के लिय उकसा रही है। मौके पर पांचू कुमार, शंभू यादव, सुशांत यादव, प्रशांत यादव, पवन शर्मा, ललटू शर्मा, अंकित यादव, गुड्डू यादव, कुश कुमार, पप्पू कुमार, गौरव यादव, संजय शर्मा, विनोद शर्मा, रघु शर्मा, पंकज यादव, जगदीश यादव, अंकेश यादव, सदानंद शर्मा, सुजीत यादव, छोटकन कुमार, गणेशी, उदो यादव, विकेश यादव, नागो शर्मा, लोकन शर्मा, छूतहरू शर्मा, कमल शर्मा, अमर यादव सहित दर्जनो ग्रामीण मौजूद थे।