पूर्णिया/मनोज कुमार
बायसी: बिजली की समस्या को लेकर लगातार क्षेत्र में परेशानी बढ़ती जा रही है। परेशानियों से तंग आकर स्थानीय ग्रामीणों ने किया बायसी बिजली कार्यालय का घेराव किया। बताते चलें कि क्षेत्र में लगातार बिजली कर्मी द्वारा मनमाना बिजली बिल वसूलना, बिजली काट देना, नियमित रूप से बिल का भुगतान करने के लिए लोगों पर दबाव बनाना, संतोष जनक बिजली सप्लाई ना मिलना, इस क्षेत्र की नियति बन चुकी है। जिसको लेकर लोग काफी परेशान रहते हैं। वही क्षेत्र का अधिकांश हिस्सा लो वॉल्टेज से परेशान है
इससे परेशान आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली कार्यालय बायसी का घेराव कर बायसी कनीय विद्युत अभियंता विशाल कुमार से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराते हुए समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा। जिस पर बायसी कनीय अभियंता विशाल कुमार ने बताया कि हमें दालकोला फीडर से जितना विधुत मिलता है
हम लोग उसका उपयोग करते है। मैंने वरीय पदाधिकारी को इनकी शिकायत कर समाधान की बात किया है वहीं इस मामले में बायसी सहायक अभियंता निरज कुमार ने बताया कि जिसे भी आर.आर.एफ से कोई भी समस्या है लिखित आवेदन दे उसके विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की जाएगी।