डेस्क : सर्दियों का सीजन शुरू होने जा रहा है। सुबह और शाम में गुलाबी ठंडक ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग का यह मानना है कि, इस बार बीते साल के मुकाबले कुछ ज्यादा ठंड पड़ेगी। ऐसे में आप ठंड से बचाव के लिए रूम हीटर खरीदने की अगर सोच रहे हैं तो यहां हम आपको बिना बिजली के चलने वाले रूम हीटर के बारे में अब बताने जा रहे हैं। ये रूम हीटर कमरे को गर्म करने के लिए 1 रुपये की भी बिजली नहीं खर्च करता हैं। साथ ही कमरे के टेम्परेचर को जरूरत के हिसाब से गर्म भी रखता है। आइये जानते हैं इस रूम हीटर के बारे में…….
बिना खर्च के चलने वाला हैं रूम हीटर –
बिना खर्च के चलने वाला हैं रूम हीटर – Grelife 1500W PTC हीटर बिना किसी बिजली के ही चलता है ये हीटर सोलर एनर्जी से चार्ज होकर सर्दी में रूम को गर्म रखता है। इस हीटर में आपको 3 मोड़ मिलते हैं। जिसमें आप इसे हाई-1500 वाट लो-1000वाट और Eco Mode में यूज कर सकते हैं। इसके साथ ही इस सोलर हीटर में यूनिक हीट और बिना किसी आवाज के गर्माहट भी मिलती है।
Smart ECO mode
Smart ECO mode – इस सोलर हीटर के Smart Eco Mode में आपको ऑटोमैटिक एडजस्ट हीट लेवल भी मिलता है। जो रियल टाइम टेंपरेचर को मेंटेन रखता है। ये इंडोर हीटर पोर्टेबल भी है जिसे आप जरूरत की मुताबिक किसी दूसरे रूम में भी इस्तेमाल भी कर सकते हैं।