पूर्णिया/विष्णुकांत
धमदाहा: बिस्कोमान कृषक सेवा केंद्र धमदाहा में खाद नहीं रहने से किसान परेशान हैं इस बाबत किसान ने बताया कि सरकार को चाहिए कि बिस्कोमान कृषक सेवा केंद्र में पर्याप्त मात्रा में खाद का स्टॉक भेजें ताकि किसानों को स समय इस केंद्र से खाद मिल सके किसानों की मानें तो उन्होंने बताया कि ऐसा नहीं है कि अभी खुले मार्केट में यूरिया नहीं मिल रहा है
लेकिन खुले मार्केट में जहां यूरिया की कीमत निर्धारित मूल्य से ज्यादा वसूल की जाती है वही बोरे के अंदर युरिया की क्वालिटी को लेकर हमेशा शंशय बनी रहती है जबकि बिस्कोमान में खाद रहने से किसानों को उचित मूल्य पर ओरिजिनल इफको का युरिया मिल जाता है इस संबंध में किसान राजू सिंह सुनील सिंह प्रमोद यादव अशोक मंडल मोहन ठाकुर जीवन सिंह आदि ने बताया कि सरकार को चाहिए कि बिस्कोमान कृषक सेवा केंद्र में ससमय खाद उपलब्ध कराते रहें
ताकि किसान इसका लाभ ले सकें वर्तमान समय में किसानों को अपने धान की फसल में देने के लिए यूरिया की सख्त जरूरत है लेकिन जरूरत के वक्त ही बिस्कोमन कृषक सेवा केंद्र में यूरिया का स्टॉक समाप्त हो गया है अगर जल्द किसानों को नहीं मिला तो उनकी धान की फसल जो कि पहले ही मॉनसून की बेरुखी से काफी खराब हो चुकी है वह पूरी तरीके से चौपट हो जाएगी