बिहारियों के दिल पर राज करने वाले अभिनेता Sonu Sood आ रहे हैं Patna, जानें – कहां होगा कार्यक्रम..


सोनू सूद जल्द पटना जाने वाले हैं. ये जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी है. सोनू सूद ने ट्वीट में लिखा कि जल्द मिलते हैं बिहार. दरअसल पटना में द फेस ऑफ पाटलिपुत्र-3 फैशन शो का आयोजन होने जा रहा है. इस कार्यक्रम का आयोजन 21 सिंतबर को पटना के बापू सभागार में होगा. इसमें फिल्म और फैशन के दुनिया की कई बड़ी हस्तियां शामिल होने वाली हैं. सोनू सूद इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पटना जाने वाले हैं. गौरतलब है कि इससे पहले भी पटना में दो बार फेस ऑफ पाटलिपुत्र फैशन शो का आयोजन हो चूका है.

11 सितंबर से शुरू होगा ऑडिशन :

11 सितंबर से शुरू होगा ऑडिशन : फैशन शो के लिए ऑडिशन पटना में 11 सितंबर से शुरु होगा. इस ऑडिशन का आयोजन सीडीए भवन के पास सर्वोदय होटल में होने जा रहा है. ऑडिशन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा. फैशन शो में हिस्सा लेने के इच्छुक अभ्यर्थी को अपना एक 30 सेकेंड का परिचय वीडियो और वॉक वीडियो आयोजक समिति के द्वारा जारी मोबाइल नंबर पर भेज सकते है. इसके साथ ही, तीन फोटो- फूल, हॉफ और साइड लूक में भेजना होगा. उम्मीद जतायी जा रही है कि इसमें बड़ी संख्या में लोग हिस्सा लेंने वाले है.

सोनू सूद के पटना में हैं लाखों दीवाने :

सोनू सूद के पटना में हैं लाखों दीवाने : सोनू सूद एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ ही साथ अच्छे सोशल वर्कर भी हैं. उन्होंने हाल के दिनों में हजारों लोगों की मदद भी की थी. वहीं कोरोना काल में उनके काम की काफी सराहना होती रहती है. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहते हैं. साथ ही, सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म पर मदद मांगने वाले फरीयादी के हर संभव मदद भी करते हैं. जिससे सोशल मीडिया पर उनका एक बड़ा फैन बेस है. हाल ही में उन्होंने अपने घर में गणपति पूजा की थी. सौनू सूद ने इस दौरान कहा था कि बप्पा से हमेशा उन्हें प्रेरित और मार्गदर्शन मिलती है. उन्होंने अपने द्वारा किये गए नेक कार्यों का श्रेय गणपति बप्पा को दिया था क्योंकि उन्होंने महज वही किया जो बप्पा ने उनसे करवाया है.

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *