बिहार: इनकम टैक्स के रडार पर पूर्व मंत्री नीरज सिंह बबलू, BJP MLA पर करोड़ों की बेहिसाब संपत्ति छिपाने का आरोप

लाइव सिटीज पटना: बिहार के पूर्व वन एवं पर्यावरण मंत्री सह भाजपा विधायक नीरज कुमार सिंह ‘बबलू’ की मुश्किलें बढ़ने वाली है. पूर्व मंत्री द्वारा कर चोरी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स विभाग की जांच में इनके पास एक करोड़ से ज्यादा की अघोषित संपत्ति मिली है. नीरज बबलू ने 2020 के विधानसभा चुनाव में दायर अपने हलफनामा में अपनी संपत्ति से संबंधित जानकारी गलत दी थी. आयकर विभाग के स्तर से इस मामले की गई जांच में यह बात सामने आयी है. निर्वाचन आयोग को दिए हलफनामे में नीरज कुमार ‘बबलू’ ने इसका जिक्र नहीं किया है, जो अपराध की श्रेणी में आता है. ऐसे में उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है.

दरअसल नीरज कुमार बबलू ने जो 2019-2020 में अपना आयकर रिटर्न दाखिल किया है, उसमें भी संपत्ति के साथ ही घोषित आय को छिपाया है. बताया जा रहा है कि बीते चुनाव में उन्होंने जो चुनावी हलफनामा दायर किया था, उसमें वास्तविकता से कम संपत्ति दिखाई. इनके चुनावी हलफनामा में दायर आयकर रिटर्न से संबंधित जानकारी की जांच की गई तो यह पाया गया कि इन्होंने वित्तीय 2020-21 के अलावा पिछले कुछ वित्तीय वर्षों में भी अपनी आय को कम करके दर्शाया है. वित्तीय वर्ष 2017-18 में 55 लाख 84 हजार रुपये, 2015-16 में 9 लाख 64 हजार रुपये, 2011-12 में करीब 25 लाख रुपये की बेहिसाब अघोषित संपत्ति मिली है.

बता दें कि चुनावी घोषणा पत्र में नीरज कुमार बबलू ने इनका किसी रूप में जिक्र तक नहीं किया है, जो एक तरह से अपराध की श्रेणी में आता है. बताया जा रहा है कि इस बेहिसाब संपत्ति का वास्तविक स्रोत आयकर विभाग द्वारा जब पूर्व मंत्री से पूछा गया तो वो इसे बताने में असमर्थ साबित हुए. पूछताछ के दौरान वो किसी भी वित्तीय वर्ष की अपनी बेहिसाब संपत्ति से जुड़े सही स्रोत की जानकारी नहीं दे पाए . अब उनके खिलाफ प्राप्त कुल बेहिसाब संपत्ति का 100 से 300 फीसदी तक जुर्माना किया जा सकता है या इस मामले में उन्हें सजा भी हो सकती है. बताया जा रहा है कि जल्द ही आयकर विभाग के स्तर से अंतिम आदेश जारी हो जायेगा.

See also  सुष्मिता सेन ने चुना ऐसा किरदार जिसे जानकार आपको भी उनपर होगा गर्व

बतातें चलें कि नीरज कुमार बबलू ने अपने हलफनामा में अपना और पत्नी का पेशा सोशल सर्विस (समाजसेवा) और फॉर्मिंग कृषि बताया है. अपनी आय के स्रोत के तौर पर विधानसभा से मिलने वाली सैलरी और कृषि से होने वाली आय को ही बताया है इसके अलावा अन्य कोई भी आय का स्रोत नहीं बताया है. उन्होंने अब तक आयकर रिटर्न करने में धांधली कर एक करोड़ 60 लाख के करीब आयकर की चोरी की है. आयकर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जल्द ही आयकर विभाग के स्तर पर इनके विरुद्ध अंतिम आदेश आ सकता है. इस मामले में पूर्व मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि फिलहाल मेरे पास कोई नोटिस आया नहीं है. पिछले चुनाव के समय में नोटिस आया था जिसका जवाब हमारे वकील ने दिया था. उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स संबंधित जो भी नोटिस आता है उस पर वकील के द्वारा जवाब दिया जाता है.

The post बिहार: इनकम टैक्स के रडार पर पूर्व मंत्री नीरज सिंह बबलू, BJP MLA पर करोड़ों की बेहिसाब संपत्ति छिपाने का आरोप appeared first on Live Cities.

Leave a Comment