बिहार की जेल में बंद शराबियों को छोड़े सरकार, सुशील मोदी बोले-लालू की मर्जी बिना पत्ता भी नहीं हिल सकता

लाइव सिटीज पटना: बिहार में सरकार बदलते ही बीजेपी सांसद सुशील मोदी महागठबंधन सरकार पर हमलावर है. सीएम नीतीश कुमार पर भी वह लगातार हमला कर रहे हैं. इस बीच सुशील मोदी ने मंत्री कार्तिक सिंह को लेकर एक बार फिर सीएम पर हमला बोला है. बीजेपी सांसद ने कहा है कि नीतीशजी में इतनी हिम्मत नहीं थी की वे अपहरण मामले में फ़रार कार्तिक कुमार को बर्खास्त कर पाते. वहीं उन्होंने शराबबंदी पर कहा कि शराब का व्यापार करने वाले माफिया को छोड़कर बाकी सभी लोगों के लिए आममाफी का ऐलान करना चाहिए.

बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने सीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीशजी में इतनी हिम्मत नहीं थी की वे अपहरण मामले में फ़रार कार्तिक कुमार को बर्खास्त कर पाते?. केवल विभाग बदल दिया. उन्होंने तो यहां तक कहा दिया कि लालू यादव की अनुमति के बिना पत्ता भी नहीं हिल सकता. दरअसल वारंट के विवादों में चल रहे कानून मंत्री कार्तिक सिंह को अब गन्ना उद्योग मंत्री बनाया गया है. वहीं गन्ना उद्योग मंत्री शमीम अहमद को कानून मंत्री की जिम्मेदारी मिली है. दोनों नए मंत्रियों के विभागों में बदलाव को लेकर कैबिनेट सचिवालय से आदेश भी जारी कर दिया है.

शराबबंदी को लेकर पूर्व सीएम सुशील ने कहा कि बिहार के सभी जिलों में 1 लाख से अधिक शराबबंदी से जुड़े मामले में लोग बंद हैं. इनमें 90% दलित, महादलित और आदिवासी हैं. शराब का व्यापार करने वाले माफिया को छोड़कर बाकी सभी लोगों के लिए आममाफी का ऐलान करना चाहिए. यदि वे दोबारा गलती करें तो उन पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. जहरीली शराब से जिन लोगों की मौत हुई है उनके परिजनों को 4-4 लाख रुपए का मुआवजा भी देना चाहिए. क्योंकि परिवार का कोई दोष नहीं है.

See also  SBI ग्राहकों के लिए अलर्ट! ऐसा किए बिना नहीं निकल सकता एटीएम से कैश

सुशील मोदी ने कहा कि मैं सारण जिले के गरखा प्रखंड के पिट्ठी गांव गया था. यहां 24 तारीख को दारू बेचने के आरोप में 30 साल के युवक सिकंदर मांझी को पुलिस ने गिरफ्तार किया और पुलिसिया पिटाई के कारण 4 दिन के बाद सदर अस्पताल छपरा में पुलिस कस्टडी में उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि मैं सरकार से मांग करता हूं कि गड़खा थाना के सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जाए और उन पर 302 का मुकदमा भी दर्ज कर कर्रवाई हो. साथ ही सुशील मोदी ने कहा कि मैं सरकार से यह मांग करूंगा कि शराबबंदी कानून के बाद शराब पीने से जिन लोगों की मौत हुई है सरकार उनके परिवार को 4 लाख मुआवजा दे.

The post बिहार की जेल में बंद शराबियों को छोड़े सरकार, सुशील मोदी बोले-लालू की मर्जी बिना पत्ता भी नहीं हिल सकता appeared first on Live Cities.

Leave a Comment