बिहार की संचिता बासु टिकटॉक स्टार से बनीं साउथ फिल्म की हिरोइन, पहली फिल्म रिलीज, सुपरस्टार चिरंजीवी ने किया प्रमोशन

लाइव सिटीज पटना: बिहार के भागलपुर की रहने वाली संचिता बासु की पहचान अब तक टिकटॉक स्टार के रूप में थी. हालांकि अब वह साउथ इंडियन फिल्म जगत की हिरोइन बन चुकी हैं. संचिता बासु की फिल्म ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ रिलीज हो गयी है. संचिता साउथ की इस फिल्म में लीड हीरोइन की भूमिका निभा रही हैं. संचिता बासु की फिल्म ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ दो सितंबर को रिलीज हो गयी है. दक्षिण भारत के सिनेमा घरों के साथ-साथ विदेश में भी ये फिल्म रिलीज हुई है. टिकटॉक स्टार संचिता बासु की यह पहली फिल्म है.

संचिता बासु की फिल्म का प्रमोशन सुपरस्टार चिरंजीवी ने किया. इस दौरान चिरंजीवी ने संचिता की जमकर तारीफ की. वहीं फिल्म प्रमोशन के दौरान संचिता ने फिल्म के डायरेक्टर व सुपरस्टार चिरंजीवी को पांव छूकर मंच पर प्रणाम किया. जिसकी तारीफ बिहार में भी हर जगह लोग कर रहे हैं. इंटरनेट पर काफी सिद्ध हुई संचिता बासु टिकटॉक स्टार रही हैं. उन्होंने स्नेक एप पर एक्टिंग एवं डांसिंग के वीडियो डालकर लोकप्रियता हासिल की. वह अपनी मासूम अदाओं से सबको अपना दीवाना बना लेती हैं. फिलहाल वह इंस्टाग्राम पर रील्स वीडियो से लोगों का मनोरंजन करती हैं.

टिकटॉक से अपनी पहचान बनाकर लोगों की चहेती बनी संचिता का घर बिहार के सहरसा जिले के सितुआहा पंचायत के महादेवमंठ है. अब वे साउथ फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचाने को तैयार हैं. लोगों को संचिता की सादगी भरे वीडियो काफी पसंद आए. अभी संचिता बासु के इंस्टाग्राम पर 2.2 मिलियन फॉलोवर्स हैं. संचिता को भोजपुरी और बॉलीवुड फिल्मों के भी ऑफर मिले हैं. फिलहाल वे साउथ फिल्में कर रही है. बताया जाता है कि यहां तक पहुंचने में उसकी मां बीना राय ने उनका खूब साथ दिया. शुरुआती दौर में उनकी मां ही वीडियो और रील्स बनाती थी. वे आज भी संचिता का बाखूबी साथ दे रही है.

बता दें कि संचिता बासु का जन्म बिहार के भागलपुर में 24 मार्च 2003 को हुआ था. वर्तमान में संचिता बासु का परिवार भागलपुर में ही रहता है और संचिता वहीं से इंटर की पढ़ाई कर रही है. संचिता के परिवार में इनके माता-पिता और इनकी दो छोटी बहनें हैं. इनके पिता का नाम सुरेंद्र यादव और उनकी माता का नाम वीना देवी है. अपनी खूबसूरत अदाएं और कला से संचिता ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली है. संचिता बासु ने टीवी पर डांस वीडियो देखकर छोटा-छोटा वीडियो बनाना शुरू किया था. जब इसकी जानकारी उनके माता पिता को मिली तो दोनों ने इन्हें काफी ज्यादा सहयोग किया. इसकी वजह से आज संचिता एक जानी-मानी स्टार हैं और उनकी एक तेलुगू फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई है.

The post बिहार की संचिता बासु टिकटॉक स्टार से बनीं साउथ फिल्म की हिरोइन, पहली फिल्म रिलीज, सुपरस्टार चिरंजीवी ने किया प्रमोशन appeared first on Live Cities.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *