बिहार के इन जिलों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें अपने शहर का रेट

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं. वहीं, पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. बिहार के कुछ जिलों में पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है तो कुछ जिलों में पेट्रोल-डीजल के दामों में तेजी आई है. राजधानी पटना में पेट्रोल के दाम 107.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 94.04 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. राजधानी पटना में पेट्रोल के दाम में 35 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दामों में 32 पैसे प्रति लीटर की कमी दर्ज की गई है.

बिहार के प्रमुख शहरों में डीजल के रेट प्रति लीटर

  • पटना- 94.04 ₹/L
  • दरभंगा- 94.65 ₹/L
  • गया-95.04 ₹/L
  • मुजफ्फरपुर- 94.70 ₹/L
  • पूर्णिया- 95.39 ₹/L
  • पं. चंपारण- 96.25 ₹/L

बिहार के प्रमुख शहरों में पेट्रोल के रेट प्रति लीटर

  • पटना- 107.24 ₹/L
  • दरभंगा- 107.91 ₹/L
  • मुजफ्फरपुर- 107.98 ₹/L
  • गया – 108.31 ₹/L
  • पूर्णिया- 108.71 ₹/L
  • पं. चंपारण- 109.61 ₹/L

SMS से कैसे जानें पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट

आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं. बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं.

The post बिहार के इन जिलों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें अपने शहर का रेट appeared first on Live Cities.

See also  बायसी विधायक ने 2 सड़को का फीता काटकर किया शिलान्यास

Leave a Comment