बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव की बिगड़ी तबीयत, एयर एंबुलेंस से जाएंगे दिल्ली, AIIMS में होगा इलाज

लाइव सिटीज पटना: बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स में भर्ती किया जाएगा. उन्हें एयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाया जाएगा. दरअसल बिजेंद्र प्रसाद यादव बीते कुछ दिनों से अस्वस्थ हैं. ऊर्जा मंत्री को पटना के आईजीआईएमएस में भर्ती कराया गया था. वर्तमान में घर पर ही उनका इलाज चल रहा था. बताया जा रहा है कि आज सुबह 11 बजे ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव की फ्लाइट कुछ टेक्निकल समस्याओं के चलते रद्द हो गयी थी. अब ऊर्जा मंत्री शाम में एयर एम्बुलेंस के जरिये दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

दरअसल बीते दिनों तबीयत बिगड़ने के बाद ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव को पटना के आईजीआईएमएस में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों के अनुसार विजेंद्र यादव की जांच की गयी तो उनको हार्ट की गंभीर बीमारी से पीड़ित पाया गया और छाती में पानी मिला, जिसके बाद उन्हें सीसीयू में रखा गया था. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी अस्पताल जाकर ऊर्जा मंत्री से मुलाकात की थी और उनका हाल जाना था. सीएम और डिप्टी सीएम ने इलाज कर रहे डॉक्टरों से बीमारी के बारे में पूछताछ की और बेहतर इलाज करने को कहा. वहीं ऊर्जा मंत्री के अस्वस्थ होने की जानकारी मिलने पर अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत भी आइजीआइएमएस पहुंचे थे.

बता दें कि महागठबंधन सरकार में ऊर्जा मंत्री बनते ही बिजेंद्र प्रसाद यादव अस्वस्थ चल रहे हैं. पहले उन्हें पटना के आईजीआईएमएस में भर्ती कराया गया था. जहां स्वास्थ्य में सुधार के बाद बिजेंद्र प्रसाद यादव का उनके घर पर ही इलाज चल रहा था. बीच-बीच में हालत गंभीर होने पर डॉक्टर मौजूद रहते थे. वहीं लगातार बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए डॉक्टरों ने ऊर्जा मंत्री को दिल्ली एम्स रेफर किया है. सोमवार की शाम दिल्ली पहुंचने के बाद बिजेंद्र प्रसाद यादव का दिल्ली के एम्स में इलाज चलेगा.

The post बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव की बिगड़ी तबीयत, एयर एंबुलेंस से जाएंगे दिल्ली, AIIMS में होगा इलाज appeared first on Live Cities.

Leave a Comment