बिहार के सहरसा के रहने वाले चैतन्य पर जर्मनी की मार्था अपना दिल हार बैठीं. इन दोनों की लव स्टोरी बहुत ही हसीन है. फिल्मी स्टाइल में दोनों की शादी पूरे हिंदू रीति रिवाज से ही संपन्न हुई. प्यार न तो सरहदें देखता हैं, न ही ऊंच नीच का फर्क और न ही जात पात इसलिए प्यार को अंधा कहते हैं।
बॉलीबुड की फ़िल्म में एक गाना था सात समुंदर पार मैं तेरे पीछे पीछे आ गयी, इस गाने को जर्मनी की एक लड़की ने सच साबित करके दिखाई है. जर्मनी की एक खूबसूरत लड़की का दिल बिहार के एक साधारण परिवार के लड़के पर आ गया. अपने प्यार को पाने के लिए जर्मनी की लड़की 7 समंदर पार कर सहरसा पहुंच गई.सहरसा के रहने वाले चैतन्य पर जर्मनी की मार्था अपना दिल हार बैठीं थी.
दोनों की लव स्टोरी बेहद ही हसीन है.एकदम फिल्मी स्टाइल में दोनों की शादी पूरे हिंदू रीति रिवाज से संपन्न हुई हैं. ये अनोखी शादी इलाके में बेहद चर्चा का विषय बनी हुई है. लड़के का परिवार इस शादी से बहुत खुश हैं। लोग इन दोनों की जोड़ियों को आशीर्वाद और खूब प्यार भी दे रहे है।