बिहार के राजनिती के लिए आज अहम दिन, डिप्टी CM के साथ मीटिंग करने पहुंचे संजय जायसवाल

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में मची सियासी उथल-पुथल के बीच सबकी निगाहें आज की बैठक पर टिकी हैं. जेडीयू की ओर से अलग बैठक होने वाली है तो आरजेडी और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा भी बैठक करने वाली है. 11 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जनता दल-यूनाइटेड (जेडीयू) की बैठक होगी. इसके साथ ही राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) भी अपने नेताओं के साथ बैठक कर रही है.

इधर भाजपा भी पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाये हुए हैं. रविवार शाम पटना से दिल्ली गये प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल सोमवार को आनन-फानन में पटना लौटे. वे अगली रणनीति पर काम कर रहे हैं. बिहार बीजेपी नेतृत्व एक्शन में है. प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल आज दूसरी दफे डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद से मीटिंग करने उनके आवास पहुंचे. सोमवार दोपहर में भी डिप्टी सीएम के सरकारी आवास पर पहुंचे थे. इसके बाद वहां से बाहर निकलकर गोपनीय तौर पर अन्य नेताओं के साथ बैठ कर मंथन किया.

माना जा रहा है कि महज पांच वर्ष बाद बिहार की राजनीति एक बार फिर करवट लेती दिख रही है. ताजा हालात कुछ-कुछ  2017 जैसे ही हैं. फिलहाल सबकुछ कयास के स्तर पर है. होगा क्या कयास इसी बात को लेकर हैं. लाेगों के सामने सवाल सिर्फ एक है प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अगला कदम क्या होगा.

The post बिहार के राजनिती के लिए आज अहम दिन, डिप्टी CM के साथ मीटिंग करने पहुंचे संजय जायसवाल appeared first on Live Cities.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *