लाइव सिटीज पटना: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बयान ‘ठंडा दिया जाएगा’ को लेकर जारी सियासी गर्मा-गर्मी के बीच बीजेपी नेता व पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने पलटवार किया है. तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए जीवेश मिश्रा ने उन्हें गरेड़िया और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को असली यादव बताया.
वहीं तेजस्वी यादव के ठंडा कर देंगे वाले बयान पर जीवेश मिश्रा ने कहा कि लोकतंत्र में भारत का संविधान सभी को विधायक, सांसद, मंत्री, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री बनने का बराबर अधिकार देता है. तभी आज एक चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री बन सका है.
बिहार के पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर भड़कते हुए कहा कि ये जो राजशाही टाइप लोग हैं, तेजस्वी यादव जैसे लोग, जो ये समझते हैं कि वह लालू प्रसाद यादव के बेटे हैं इसलिए अक्ल हो या न हो वही उपमुख्मंत्री बनेंगे, तो यह भ्रम है. बीजेपी नेता ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए आगे कहा कि बिहार में ये लोग जो राजशाही चला रहे हैं, ये लोग भ्रम में हैं. बिहार के सभी यादव के बेटे को चाहे वो पढ़े लिखें हो या गाय-भैंस चरा रहे हो या मजदूरी कर रहे हो सबको मुख्यमंत्री बनने का अधिकार है. दरअसल गुरुवार को तेजस्वी यादव ने बिना नाम लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को कहा था कि मुख्यमंत्री बनने का सपना ना पाले.
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बयान ‘ठंडा दिया जाएगा’ को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि हम कोई मुख्यमंत्री के उम्मीदवार नहीं हैं. पूरे देश और दुनिया का काम मुझे प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री ने दिया है. हमको लगता है आज तेजस्वी इसलिए गठबंधन कर लिया कि उसे लग रहा था कि भारतीय जनता पार्टी नित्यानंद राय को शायद मुख्यमंत्री बनाने वाली है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने एक बात और कहा कि ठंडा कर देंगे. हम त कहे कि ठंडा तू करिएदे. यह कहने के बाद नित्यानंद राय ने एक शर्त रखकर तेजस्वी यादव को चैलेंज कर दिया.
बता दें कि बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की छापेमारी और अपने ऊपर लग रहे आरोप को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. इसी दौरान तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का नाम लिए बिना कहा कि भाजपा के केंद्र में मंत्री हैं, जो बिहार में महाराष्ट्र वाला खेला करना चाह रहे थे. उन्होंने अपने अंदाज में उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि “वे लाइन में रहें. सब कुछ ठंडा दिया जाएगा”. दिल्ली से कोई बचाने नहीं आएगा.
The post बिहार के सभी यादव के बेटे को मुख्यमंत्री बनने का अधिकार है, जीवेश मिश्रा ने तेजस्वी यादव के ‘ठंडा देंगे’ पर किया पलटवार appeared first on Live Cities.