बिहार के 26 पुलिसकर्मी होंगे स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित,दो को प्रेसिडेंट पुलिस मेडल, 7 को मिलेगा पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री अवॉर्ड

लाइव सिटीज पटना: बिहार की सुरक्षा में साहस का प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को स्वतंत्रता दिवस पर वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इस बार बिहार के कुल 26 पुलिसकर्मी समेत अधिकारी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली में सम्मानित होंगे. केंद्र सरकार की ओर से सराहनीय सेवा के लिए बिहार के 26 पुलिसकर्मियों का चयन किया गया है. स्वतंत्रता दिवस पर सात पुलिसकर्मियों को पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. वहीं बिहार के दो पुलिसकर्मियों को प्रेसिडेंट पुलिस मेडल मिलेगा. जबकि 17 पुलिसकर्मियों को पुलिस मेडल दिया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित होने वाले बिहार के 26 पुलिसकर्मियों की सूची गृह मंत्रालय ने रविवार को जारी कर दिया है.

प्रेसिडेंट पुलिस मेडल के लिए EOU के ADJ नैय्यर हसनैन खान और Inspector of Police सुदेश यादव को चुना गया है. वहीं पटना एसटीएफ में पदस्थापित सात पुलिसकर्मियों को 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक से अलंकृत किया जाएगा. इन सात एसटीएफ पुलिस जवानों में वैधनाथ कुमार, संतोष कुमार सिंह, विकास कुमार, कमांडो राजेश कुमार, इंद्रदेव कुमार, रंजन कुमार एवं विमलेश कुमार शामिल हैं. इसके अलावे बिहार के 17 पुलिसकर्मियों को पुलिस मेडल दिया जाएगा.

इनको मिलेगा पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री अवॉर्ड
1- विकास कुमार- SI

2- बैजनाथ कुमार- SI

3- संतोश कुमार सिंह- SI

4- अंजान कुमार- जूनियर कमांडो

5- बीमलेश कुमार -जूनियर कमांडो

6- राजेश कुमार – जूनियर कमांडो

7- इन्द्रदेव कुमार -जूनियर कमांडो

इनको मिलेगा प्रेसिडेंट पुलिस मेडल
नैय्यर हसनैन खान ADG, EOU पटना बिहार
सुदेश यादव, Inspector of Police

See also  Hero पेश किया दो धांसू Electric Scooter – कीमत और फीचर्स जान तुरंत लपक लेंगे आप..

17 पुलिसकर्मियों को मिलेगा पुलिस मेडल

1- मो. शुजाउद्दीन, पुलिस इंस्पेक्टर मुजफ्फरपुर बिहार

2- सुदर्शन राय, एएसआई स्पेशल विजिलेंस यूनिट बिहार

3- आदित्या कुमार अवस्थी , AS हुमन रिसोर्स डेवलेपमेंट एंड ट्रेनिंग डिवीजन PHQ बिहार

4- राम दयाल प्रसाद विद्यार्थी, AS हुमन रिसोर्स डेवलेपमेंट एंड ट्रेनिंग डिवीजन PHQ बिहार

5- काशीनाथ महतो, हवलदार BSAP 14 बिहार

6- दिलीप कुमार, एएसआई CID पटना बिहार

7- मधुसुदन पासवान, एएसआई टेक्निकल सेल मुजफ्फरपुर बिहार

8- घनश्याम सिंह, एएसआई ATS पटना बिहार

9- रोशन लाल महतो हवलदार ATS पटना बिहार

10- मीथिलेश कुमार सिंह कांस्टेबल SCRB पटना बिहार

11- उदय कुमार झा, ड्राइवर हवलदार PHQ बिहार

12- जगदीश प्रसाद, ड्राइवर हवलदार PHQ बिहार

13- विजय प्रसाद गुप्ता, ड्राइवर हवलदार ATS पटना बिहार

14- दीपक पोद्दार, कांस्टेबल पुलिस लाइन बिहार

15- ब्यास प्रसाद, कांस्टेबल रोहतास जिला पुलिस बिहार

16- बसंत कुमार, कांस्टेबल रोहतास जिला पुलिस बिहार

17- भृगुनाथ सिंह, कांस्टेबल DIG ऑफिस बेतिया बिहार

बता दें कि अपनी बहदुरी और दृढ़ निश्चय के भरोसे देश और समाज की रक्षा करने वाले पुलिसकर्मियों को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. स्वतंत्रता दिवस से पहले 1082 पुलिसकर्मियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है. वीरता के लिए 347 पुलिस पदक प्रदान किए गए हैं. विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक 87 प्रदान किए गए हैं. सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक 648 प्रदान किए गए हैं.

The post बिहार के 26 पुलिसकर्मी होंगे स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित,दो को प्रेसिडेंट पुलिस मेडल, 7 को मिलेगा पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री अवॉर्ड appeared first on Live Cities.

Leave a Comment