बिहार: कैमूर पुलिस का सिपाही इनकम टैक्स अधिकारी बनकर अवैध वसूली करने पटना पहुंचा, दबोचा गया

लाइव सिटीज कैमूर/भभुआ (ब्रजेश दुबे): राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में इनकम टैक्स का अधिकारी बनकर अवैध वसूली करने पहुंचा कैमूर पुलिस के सिपाही सहित दो लोगों को गर्दनीबाग की पुलिस ने धर दबोचा. पकड़े गये दोनों आरोपी कैमूर जिला बल का सिपाही चिंटू कुमार व पाटलीपुत्र गोलंबर स्थित फोर मेडी इमरजेंसी अस्पताल में कार्यरत गार्ड राकेश कुमार सिंह है. गर्दनीबाग थाने के चितकोहरा बाजार से सोमवार को रंगदारी नहीं देने पर दिव्यांग दुकानदार सुरेश यादव को दिनदहाड़े अगवा कर लिया गया था. जिसकी जानकारी मिलने पर गर्दनीबाग पुलिस ने दुकानदान को मुक्त कराने हुए उक्त दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपियों के पास से दिव्यांग दुकानदार से जबरन लिये गये 1540 रुपये, चार मोबाइल फोन व एक प्लसर बाइक को गर्दनीबाग की पुलिस ने बरामद किया है. बताया जाता है कि गिरफ्तार कैमूर पुलिस का सिपाही मूल रूप से नवादा के कौआकोल के बरौम गांव का रहनेवाला है जबकि राकेश मूल रूप से भोजपुर जिले के तरारी के भखुरा गांव का रहनेवाला है. इसकी पुष्टि एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो ने की है.

बता दें कि दोनों आरोपी चितकोहरा बाजार में दिव्यांग पान व गुटखा दुकानदार सुरेश यादव की गुमटी पर पहुंचे हुए थे. इस दौरान दोनों ने अपने को इनकम टैक्स विभाग का पुलिस बताया और दुकानदार पर गांजा बेचने का आरोप लगाते हुए दुकान के गल्ले से 1540 रुपये निकाल लिये और अधिक पैसे की मांग करने लगे. जब दुकानदार ने पैसे देने से इन्कार किया तो दोनों ने जबरदस्ती दुकानदार को अपनी बाइक पर बैठकर चितकोहरा गोलंबर की ओर ले गये.

See also  पूर्णियाँ में लावारिस हालत में मिला करोड़ो के अष्टधातु की भगवान बुद्ध की मूर्ति

इधर इस घटना की जानकारी आसपास के दुकदानों ने गर्दनीबाग थाना की पुलिस को दी. जिसके बाद गर्दनीबाग की पुलिस ने दुकानदार की खोजबीन की और इस दौरान चितकोहरा गोलंबर के पास ही दुकानदार को मुक्त कराते हुए चिंटू व राकेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. खास बात यह कि इस दौरान चिंटू अपने को पुलिसकर्मी बताते हुए गर्दनीबाग पुलिस से भी बकझक कर लिया. लेकिन पुलिस ने उसे पकड़कर थाने ले आयी. जहां उसके खिलाफ एफआइआरर दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

The post बिहार: कैमूर पुलिस का सिपाही इनकम टैक्स अधिकारी बनकर अवैध वसूली करने पटना पहुंचा, दबोचा गया appeared first on Live Cities.

Leave a Comment