बिहार: घोंघा चुनना बन गया काल, बेतिया में एक ही परिवार के 4 बच्चियों की मौत, मची चीख पुकार, गांव में हड़कंप

लाइव सिटीज पटना: बिहार के बेतिया में बड़ा हादसा हो गया है. जहां एक ही परिवार के चार बच्चियों की मौत से गांव में हड़कंप मच गया. गड्ढे में डूबने से चार लोगों की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि घोंघा चुनने के दौरान यह हादसा हुआ है. जहां एक एक कर चार बच्चियों की मौत हो गई. यह हादसा पश्चिम चंपारण के परसा पंचायत के डुमरिया वार्ड नं 6 गोरथनवा सरेह का है. सभी मृतक बहुआरवा पंचायत के चैनपुर वार्ड नं. 5 के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

स्थानीय लोगों के मुताबिक़ घोघा चुनने के दौरान पैर फिसल जाने के चलते एक बच्ची गड्ढे में डूबने लगी. जिसे बचाने के लिए बारी बारी से दूसरी बच्यियां भी गड्ढे में गई और फिर चारों की डूबने से मौत हो गई. मृतकों की पहचान नरेश महतो की पुत्री खुशी कुमारी, हसी कुमारी और एतवरिया देवी के रूप में हुई है. वहीं एक मृतक सरिता कुमारी इन सभी की रिश्तेदार हैं. जो पूर्वी चंपारण के बहादुरपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं.

घटना की सूचना मिलते ही मंझौलिया पुलिस के जमादार सुधांशु शेखर प्रसाद सिंह घटनास्थल पर दल बल के साथ पहुंचे. हालांकि पुलिस के आने से पहले ग्रामीणों के सहयोग से चारों मृतकों को गड्ढ़े से बाहर निकाल लिया गया था. बात दें कि जेसीबी से मिट्टी कटाई कर देने के चलते यह गड्‌ढा ज्यादा गहरा हो गया था, जिसकी वजह से यह घटना हुई. घटना की सूचना पाकर बहुआरवा पंचायत के मुखिया देवी सहनी ,पारसा पंचायत उप सरपंच सुरेश यादव समेत कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे.

See also  आचनक नेपाल बॉर्डर से आ गया इलेक्ट्रॉनिक गिद्ध – हो गया बड़ा खुलासा..

The post बिहार: घोंघा चुनना बन गया काल, बेतिया में एक ही परिवार के 4 बच्चियों की मौत, मची चीख पुकार, गांव में हड़कंप appeared first on Live Cities.

Leave a Comment