लाइव सिटीज जमुई: जिले भर में स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव के रूप में समारोह पूर्वक मनाया गया. इस दौरान देश भक्ति से ओत प्रोत लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के गीत गाए और भारत माता की जय के खूब नारे लगाए. मुख्य समारोह जमुई मुख्यालय स्थित श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान में समारोह पूर्वक संपन्न हुआ. कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ख्याल रखा गया था. जिसकी वजह से विशिष्ट अतिथियों को ही समारोह स्थल तक आने की अनुमति थी. झंडोत्तोलन समारोह के दौरान स्टेडियम में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने तिरंगा फहराया, परेड का निरीक्षण किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी.
मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जमुई जिला हर क्षेत्र में तेजी से तरक्की कर रहा है. उन्होंने सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से चर्चा की और इसे समय-सीमा के भीतर पूरा किए जाने का संकल्प लिया. उन्होंने जनमानस से जिले में चल रहे विकास कार्यों में सहयोग करने की अपील भी की. सीबीएसई मान्यता प्राप्त प्रसिद्ध निजी शिक्षण संस्थान ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की बेटियों ने मुख्य समारोह में राष्ट्रगान गाकर सभी लोगों का मन मोह लिया वहीं इसी विद्यालय के बेटों ने रोचक बैंड बजाकर खूब वाहवाही लूटी.
सीआरपीएफ 215 , एसएसबी , बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल 11, जिला पुलिस बल, जिला पुलिस बल महिला और बिहार गृह रक्षा वाहिनी के जवानों ने प्रभावकारी परेड का प्रदर्शन कर स्वतंत्रता दिवस समारोह को यादगार बनाने में अहम भूमिका निभाई. समारोह के दौरान जमुई के पुलिस अधीक्षक डा. शौर्य सुमन , डीडीसी शशि शेखर चौधरी , एडीएम सत्येंद्र कुमार मिश्रा , डीटीओ कुमार अनुज , एसडीएम अभय कुमार तिवारी , डीसीएलआर मो. शिवगतुल्लाह , डीआरडीए के निदेशक स्वतंत्र कुमार सुमन, डीपीआरओ शशांक कुमार , एएसडीएम प्रकाश रजक, वरीय उप समाहर्त्ता शशि शंकर समेत कई लोग मौजूद रहे. इसके अलावे अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मो. शफीक, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी आर. के. दीपक , सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार भारती , एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार , एएसपी अभियान ओंकार नाथ सिंह , पुलिस लाइन डीएसपी आशीष कुमार सिंह , डीईओ कपिलदेव तिवारी , डीआईओ राकेश कुमार , ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा सहित जिले के कई प्रबुद्धजन उपस्थित रहे.
मुख्य समारोह स्थल पर झंडोत्तोलन के पश्चात जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने पहले समाहरणालय तथा बाद में बाबा साहब अंबेडकर स्थल तथा दुखहरण स्मारक भवन पर , एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने डीएसपी कार्यालय में , एसडीएम अभय कुमार तिवारी ने अनुमंडल कार्यालय में , जिप अध्यक्ष दुलारी देवी ने जिला परिषद कार्यालय में , अम्बेडकर स्थल पर जिलाधिकारी ने, दुखहरण स्मारक भवन में समाहर्त्ता ने तिरंगा फहराया और स्वतंत्रता दिवस समारोह को गौरवशाली बनाने में अहम भूमिका निभाई. इसके अलावे जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों एवं भवनों पर भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और तिरंगे को सलामी दी गई.
The post बिहार: जमुई में उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया स्वाधीनता दिवस समारोह, डीएम ने फहराया तिरंगा appeared first on Live Cities.