बिहार: नवादा में एक साथ 3 सहेलियों की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

लाइव सिटीज पटना: बिहार के नवादा जिले के एक गांव में तीन सहेलियों ने एक साथ जहर खाकर अपनी जान दे दी है. इसे सामूहिक आत्महत्या का मामला माना जा रहा है. मृतकों में एक विवाहिता है, जबकि दो अविवाहिता हैं. वहीं तीनों की मौत के बाद परिजनों ने इनका अंतिम संस्कार कर दिया है.
तीन लोगों की एक साथ मौत की सूचना मिलने के बाद नगर थाना पुलिस मंगलवार देर रात मौके पर पहुंची और परिजन से पूछताछ की. मृतक लड़कियों के परिवार वालों ने मौत की बात स्वीकार की है. परिजन इस मामले पर खामोश है. वहीं जिले के एसपी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिये हैं.

तीन सहेलियों की मौत की यह घटना 13 अगस्त को हुई लेकिन परिजन ने मामले को दबा दिया और तीनों का गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार कर दिया. यह मामला नगर थाना इलाके के महुली गांव के चौहान टोला का बताया जा रहा है. 13 अगस्त की रात को एक ही टोले में रहने वाली तीन सहेलियों की जहर खाने से मौत हो गई थी. इसे सामूहिक खुदकुशी का मामला बताया जा रहा है. हालांकि परिजन ने अगले दिन ही तीनों का अंतिम संस्कार कर दिया. लेकिन पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी गई. 16 अगस्त को घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की एक टीम गांव में पहुंची. पूछताछ में परिजन ने तीनों की मौत की बात कबूली है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मृतक तीनों सहेलियों की पहचान महुली गांव के रहने वाले रामेश्वर चौहान की 18 वर्षीय पत्नी रानी देवी, दाहू चौहान की 14 वर्षीय बच्ची कंचन कुमारी और लेखा चौहान की 13 वर्षीय बेटी आशा कुमारी के रूप में हुई है. परिजनों के मुताबिक़ तीनों सहेली थी और सभी जगह एक साथ ही जाया करती थी. तीनों नकटी पुल के समीप एक साथ सिलाई सीखने भी जाती थी. 13 अगस्त की शाम को सभी गांव आयी और गांव में ही चुपचाप तीनों ने जहर खा लिया. जिसमें से रानी देवी और आशा कुमारी की उसी रात में ही मौत हो गई, वहीं कंचन कुमारी की बुधवार की सुबह मौत हुई.

See also  लालू यादव से मिलकर गरजे ललन सिंह, बोले-40 सीटें हराएंगे, 2024 में नरेंद्र मोदी भाग जाएंगे

तीनों सहेलियों ने आखिर जहर क्यों खाया और खुदकुशी क्यों की. इसको लेकर किसी को कुछ भी जानकारी नहीं है. घटना के बाद पूरे गांव के लोग हैरान हैं. वहीं परिजन भी कुछ बोलने से इनकार कर रहे हैं. कोई भी ग्रामीण इस मामले को लेकर बोलने को तैयार नहीं है. पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि किस वजह से पूरे मामले को छुपाने की कोशिश की गयी है. इस मामले पर नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करेंगे. जो तथ्य सामने आएगी उस अनुरूप आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं एसपी डा गौरव मंगला ने नगर थानाध्यक्ष को जांच का निर्देश दिया है.

The post बिहार: नवादा में एक साथ 3 सहेलियों की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी appeared first on Live Cities.

Leave a Comment