लाइव सिटीज, पटना: बिहार में जारी राजनीतिक अटकलों के बीच आज जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता के विधायकों और सांसदों की अलग-अलग बैठक होगी. माना जा रहा है कि इस बैठक में कुछ अहम निर्णय लिए जा सकते हैं. बीते कुछ दिनों से बिहार में जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी के बीच गठबंधन के टूटने की आशंका है. समझा जाता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ मुद्दों पर नाराज हैं. वहीं हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने दावा किया कि एनडीए यानी गठबंधन में सब कुछ ठीक है और कुछ मुद्दों को लेकर नाराजगी है जिन्हें दूर कर लिया जाएगा.
NDA गठबंधन में बने रहने या फिर उससे बाहर जाने को लेकर नीतीश आज बड़ा फैसला कर सकते हैं. आज जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक बुलाई गई है. 11 बजे से शुरू होने वाली बैठक में आरसीपी सिंह के पार्टी छोड़ने के बाद की परिस्थितियों पर नीतीश चर्चा करेंगे.
बिहार में चल रही सियासी हलचल के मद्देनजर राजद विधायक दल की बैठक मंगलवार की सुबह 11 बजे होगी. यह बैठक पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर होगी.बैठक में शामिल होने के लिए राजद विधायक राबड़ी आवास पहुंचने लगे हैं. वैसे औपचारिक तौर पर बताया तो यह जा रहा है कि यह बैठक राजद के सदस्यता अभियान को लेकर है. हालांकि सूत्र बताते हैं कि राजद अपने विधायकों और विधान पार्षदों से पार्टी की रणनीति के संदर्भ में विमर्श करेगा.
The post बिहार में अटकलों का दौर जारी, पटना में JDU-RJD की अहम बैठक आज appeared first on Live Cities.