बिहार में एकसाथ 875 पुलिसकर्मियों का तबादला, सिपाही से लेकर दारोगा तक का ट्रांसफर

लाइव सिटीज, पटना: नीतीश कुमार सरकार लगातार बिहार में कानून व्यवस्था को मजबूत करने की कवायद में जुटी हुई है. इसी कड़ी में पुलिस मुख्यालय ने बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया है. कुल 875 दारोगा समेत ASI और सिपाहियों के तबादले किए गए हैं. पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. साथ ही पुलिसकर्मियों को 10 सितंबर तक उनके ट्रांसफर किए गए जिले में पोस्टिंग का आदेश दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, ये ट्रांसफर इसलिए किया गया क्योंकि ऐसी जानकारी मिली थी कि कई पुलिसकर्मी अपने गृह जिले में ही पोस्टेड थे. ये नियमों के खिलाफ था. दरअसल, 31 अगस्त को बिहार पुलिस मुख्यालय स्तर पर गठित ट्रांसफर कमिटी की बैठक हुई थी. जिसमें पुलिसकर्मियों की पोस्टिंग के संबंध में समीक्षा की गई.

इसी दौरान ये खुलासा हुआ कई पुलिस अधिकारी और कर्मियों की पोस्टिंग उनके होम डिस्ट्रिक्ट में है. जिसके बाद विभाग ने एक्शन की प्रक्रिया शुरू की. पुलिस मुख्यालय की ओर से अब 800 से ज्यादा पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया गया है. ये कार्रवाई 31 अगस्त तक उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर किया गया है. इनमें सिपाही से लेकर दारोगा रैंक तक ऑफिसर शामिल हैं.

इनमें उन पुलिसकर्मी के नाम नहीं हैं जो कुछ महीनों में रिटायर होने वाले हैं. पुलिस हेडक्वार्टर की ओर से कहा गया है कि नया आदेश तत्काल प्रभाव से लागू है. जिनका पुलिस कर्मियों का तबादला किया गया है उनकी सितम्बर महीने की सैलरी जिस जिले में ट्रांसफर किया गया है वहीं से होगी.

The post बिहार में एकसाथ 875 पुलिसकर्मियों का तबादला, सिपाही से लेकर दारोगा तक का ट्रांसफर appeared first on Live Cities.

See also  बड़गांव छठ महोत्सव लोकगीतों से झूमेंगे सूर्यनगरी बड़गांव में श्रद्धालु

Leave a Comment