लाइव सिटीज पटना: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने शुक्रवार को बीजेपी पर जमकर हमला बोला और एनडीए की सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि आनंद मोहन पेशी के लिए पटना आए थे. अगर अपने घर चले गए और सहरसा जेल लौटते समय खगड़िया सर्किट हाउस में रुके तो इसमें कौन सी बड़ी बात है?. इतना ही नहीं जाप सुप्रीमो ने 90 के दशक का जिक्र करते कहा कि अटल, आडवाणी आनंद मोहन के पास गए थे और उनकी पार्टी बिहार पीपुल्स पार्टी के साथ गठबंधन किया था. उस समय आनंद मोहन बीजेपी के लिए बुरे नहीं थे. पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में जब तक नीतीश और बीजेपी की सरकार थी तब तक अनंत सिंह, मुन्ना शुक्ला, सुनील पांडेय रात में जेल से घर आ जाते थे और जेल चले जाते थे. उस समय तो बीजेपी को कोई दिक्कत नहीं होती थी.
नीतीश-तेजस्वी सरकार का बचाव करते हुए जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी है तो बीजेपी जानबूझकर महागठबंधन सरकार और उसके मंत्रियों की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है. पप्पू यादव ने कहा कि अमित शाह को कोर्ट ने तड़ीपार किया था. योगी आदित्यनाथ पर मुकदमा चल रहा. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पर कई मामले हैं. आडवाणी पर बाबरी मस्जिद तुड़वाने का आरोप है. अटल जी ने मोदी को कहा था कि राजधर्म का पालन करिए. यह सब बीजेपी को नहीं दिख रहा है?
बीजेपी के जंगल राज के आरोप पर पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में पहले भी हत्या और अपहरण होता था, लेकिन अब बीजेपी जानबूझकर माहौल बना रही है कि बिहार में जंगलराज आ गया है. नीतीश से ईमानदार इस देश में कोई नहीं है. साथ ही उन्होंने सीएम से अपील करते हुए आग्रह किया कि दागी मंत्रियों को हटाएं. उन्होंने कहा कि बिहार के कानून मंत्री कार्तिक कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए. वो कानून मंत्री बनने के लायक नहीं हैं. तेजस्वी-तेज प्रताप पर उठ रहे सवाल पर पप्पू यादव ने कहा कि तेज प्रताप अपने जीजा शैलेश और तेजस्वी अपने सलाहकार संजय यादव को मंत्रालय की बैठक में ले जा रहे हैं, यह गलत है. लालू परिवार को इन सब से बचना चाहिए. यह लोग ऐसा कोई काम न करें जिससे आम लोग यादव समाज को गाली दे. यादव, भूमिहार समाज के कई अच्छे लोग महागठबंधन में हैं.
महागठबंधन सरकार में कृषि मंत्री सुधाकर सिंह पर बीजेपी चावल घोटाले में शामिल होने का आरोप लग रही है. इस मामले में जाप सुप्रीमो ने सुशील मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि चावल घोटाले में जब सुधाकर सिंह शामिल थे तब बिहार में बीजेपी-जेडीयू की सरकार थी और सुशील मोदी सुधाकर सिंह से जेल में मिलने गए थे. सुशील मोदी बताएं कि क्यों मिलने गए थे? अब सुशील मोदी महागठबंधन पर हमला बोल रहे हैं. दरअसल सुशील मोदी महागठबंधन सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं. तेज प्रताप और तेजस्वी यादव को लेकर भी उन्होंने सवाल उठाया है और नीतीश सरकार पर निशाना साधा है.
The post बिहार में कोई जंगल राज नहीं, आनंद मोहन की बात करते हैं,अटल-आडवाणी उनके घर जाते थे, पप्पू यादव के बेबाक बोल appeared first on Live Cities.