बिहार में गंगा के तटीय इलाकों के लिए बाढ़ का अलर्ट, बक्‍सर से कहलगांव तक बिगड़ रही स्‍थ‍िति

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में गंगा के तटीय इलाके बाढ़ का सामना कर रहे हैं. बिहार में गंगा बक्‍सर से लेकर पटना तक खतरे के निशान को पार कर चुकी है. जलस्‍तर में वृद्धि का क्रम अब तक जारी है, हालांक‍ि इसकी रफ्तार जरूर कम हो गई है. बक्‍सर में रविवार तक गंगा प्रति घंटे एक सेंटीमीटर तक बढ़ रही है.

संभावना जताई जा रही है कि गंगा के जलस्तर में अगले तीन दिनों तक वृद्धि जारी रहेगी. जलस्‍तर में वृद्धि का क्रम बक्‍सर से थमना शुरू होगा और धीरे-धीरे इसका असर भागलपुर तक द‍िखेगा. उत्‍तर प्रदेश के शहरों प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गाजीपुर में गंगा के जलस्‍तर में वृद्धि का क्रम अब थमने लगा है.

रविवार तक पटना सहित आसपास के जिले में प्रति दो घंटे में औसत डेढ़ सेंटीमीटर जलस्तर बढ़ रहा था. 30 अगस्त तक गंगा के तटीय क्षेत्र में गंभीर स्थित की चेतावनी जारी की गई है।. पटना, बक्सर, सारण, वैशाली, बेगूसराय, मुंगेर और भागलपुर में बीते 24 घंटे के दौरान  गंगा का जलस्तर में औसत 17 सेंटीमीटर वृद्धि दर्ज की गई है.

केंद्रीय जल आयोग ने बिहार में बक्सर से कहलगांव तक गंगा के तटीय क्षेत्र के लिए आरेंज अलर्ट जारी है. आयोग की रिपोर्ट के अनुसार पटना के दीघा घाट को छोड़कर सभी जगहों पर गंगा खतरे के निशान से उपर बह रही है. मनेर में गंगा की जलस्तर खतरे के निशान से 32 सेंटीमीटर उपर पहुंच गया है. गांधी घाट पर 62 सेंटीमीटर, फतुहा में 65 सेंटीमीटर और हाथीदह में खतरे के निशान से 57 सेंटीमीटर उपर पहुंच गया है.

See also  भारत छोड़ो आंदोलन के तर्ज पर भाजपा भगाओ आंदोलन की शुरुआत हो गई: प्रो.आलोक

The post बिहार में गंगा के तटीय इलाकों के लिए बाढ़ का अलर्ट, बक्‍सर से कहलगांव तक बिगड़ रही स्‍थ‍िति appeared first on Live Cities.

Leave a Comment